Share this news :

MGNREGA Wage Hike: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने मनरेगा श्रमिकों को लुभाने के लिए उनकी मजदूरी दर बढ़ा दी है. गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया कि मनरेगा मजदूरी दर में 3 से 10 प्रतिशत इजाफा किया गया है. मजदूर दर में बढ़ोतरी के बाद मनरेगा मजदूरों को मजदूरी में पहले के मुकाबले 3-10 रुपया अधिक मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में मनरेगा मजदूर को 7 रुपए बढ़ा दिया गया है. पहले मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूर 230 रुपए थी, इसे बढ़ाकर अब 237 रुपया किया गया है.

किस राज्य में कितनी हुई बढ़ोतरी?

  • बिहार- 17 रुपए (पहले-228 रुपए, अब-245 रुपए)
  • यूपी- 7 रुपए (पहले-230 रुपए, अब-237 रुपए)
  • मध्य प्रदेश- 22 रुपए (पहले-221 रुपए, अब-243 रुपए)
  • कर्नाटक- 33 रुपए (पहले-316 रुपए, अब-349 रुपए)
  • केरल- 13 रुपए (पहले-333 रुपए, अब-346 रुपए)
  • पंजाब- 19 रुपए (पहले-303 रुपए, अब-322 रुपए)
  • तमिलनाडू- 25 रुपए (पहले-249 रुपए, अब-319 रुपए)
  • आंध्र प्रदेश- 28 रुपए (पहले-272 रुपए, अब-300 रुपए)
  • महाराष्ट्र- 24 रुपए (पहले-273 रुपए, अब-297 रुपए)
  • पश्चिम बंगाल- 13 रुपए (पहले-237 रुपए, अब-250 रुपए)

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मनरेगा मजदूर में हुई इस बढ़ोतरी पर मोदी सरकार पर तंज कसा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा- मनरेगा श्रमिकों को बधाई! प्रधानमंत्री ने आपका मेहनताना 7 रू बढ़ा दिया है. अब शायद वह आपसे पूछें ‘क्या कीजिएगा आप इतनी बड़ी धनराशि का’और 700 करोड़ खर्च कर आपके नाम पर ‘धन्यवाद मोदी’ का अभियान भी शुरू कर दें.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो पीएम मोदी की इस अपार उदारता से नाराज हैं, वो याद रखें – INDIA की सरकार पहले दिन हर मजदूर का मेहनताना बढ़ाकर ₹400 प्रतिदिन करने वाली है.


Also Read-

Excise Policy Case: ED ने मांगी CM केजरीवाल की 7 दिन की रिमांड, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *