Table of Contents
NEET-UG-2024: देशभर में पिछले कुछ महीनों से परीक्षा में धांधली और पेपर लीक के मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और कोर्ट ने भी माना की पेपर लीक हुआ था. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार पेपर लीक के इस मुद्दे को सिरे से नकार रही है. वहीं, 22 जुलाई को संसद में मोदी सरकार के शिक्षा मंत्री तिलमिला ने झूठ बोलते हुआ कहा था कि पिछले 7 सालों में कोई पेपर लीक ही नहीं हुआ.
लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़
इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी सरकार लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार “उल्टा चोर, कोतवाल को डांटे” वाला ढोंग रच रही है. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि NEET-UG (NEET-UG-2024) का पेपर लीक हुआ था. पटना और हजारीबाग में लीक हुआ था. नरेंद्र मोदी जी इस पूरी धांधली और शिक्षा माफिया के खेल में लगभग चुप्पी साधे हुए हैं.”
66 में से 12 परीक्षाओं में पेपर लीक
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे लिखा, “RSS-BJP के संरक्षण में शिक्षा माफिया ने पूरी शिक्षा प्रणाली को खोखला कर दिया है. हमारे 2 सवाल कायम है. पहला- क्या NEET-UG (NEET-UG-2024) में पेपर लीक नहीं हुआ? क्या NEET-PG, CSIR-UGC-NET, UGC-NET जैसी परीक्षाएं Cancel/postpone नहीं हुईं? क्या पिछले 7 वर्षों में 70 पेपर लीक नहीं हुए हैं? क्या NTA द्वारा कराए गए 66 में से 12 परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं हुआ?
कांग्रेस नेता ने दूसरा सवाल पूछा, “क्या NEET-UG (NEET-UG-2024) में 1563 छात्रों को ग़ैरकानूनी grace marks के चलते फ़िर से परीक्षा में बैठने को नहीं कहा गया? क्या 4 लाख छात्रों को 1 सवाल का उत्तर गलत लिखने के लिए 5 अंक नहीं बांटे गए, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पकड़ा और अब जिसके चलते टॉपर्स की संख्या में गिरावट आई है?”
छात्रों की हार मोदी सरकार को लगती है अपनी जीत
उन्होंने कहा, “क्या NEET-UG (NEET-UG-2024) में गलत प्रश्न पत्र देना, क्षतिग्रस्त answer keys देना, छात्रों द्वारा impersonation,और अंकों के विश्लेषण से पता चलना कि टॉपर्स की संख्या असामान्य रूप से अधिक होना, जैसी धांधलियां नहीं पाई गई? इन सबके बावजूद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ऐसे इतरा रहें हैं, जैसे उन्होंने कोई जंग जीत ली हो! छात्रों की हार पर मोदी सरकार को अपनी जीत लगती है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या हो सकती है?”
यह भी पढ़ेंः-