PM Modi
Table of Contents
अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार (PM Modi) ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. मोदी सरकार ने अडानी के फायदे के लिए भारत की सीमा सुरक्षा नियमों को ही बदल दिया. पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में बन रहे अडानी के एनर्जी पार्क के लिए सीमा सुरक्षा के नियमों को बदल कर रख दिया. इसके लिए मोदी सरकार को सेना ने चेतावनी भी दी. साथ ही समझाने की कोशिश की कि इससे देश की सुरक्षा में बाधाएं आ सकती हैं. लेकिन मोदी सरकार ने सेना की एक न सुनी और अपने मित्र के लिए देश को खतरे में डाल दिया.
कांग्रेस ने बताया शर्मनाक
मोदी सरकार (PM Modi) की शर्मनाक हरकत पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, एक मीडिया रिपोर्ट बताती है कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में बन रहे अडानी के एनर्जी पार्क के लिए सीमा सुरक्षा के नियमों को ही बदल कर रख दिया.
जबकि सेना के अधिकारियों ने चेताया था कि ये फैसला देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है, लेकिन दोस्त को फायदा पहुंचाने की सनक में नरेंद्र मोदी ने किसी की एक न सुनी. वहीं, मिलिट्री एक्सपर्ट्स भी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल में किए गए इस बदलाव पर चिंता जता रहे हैं. देश देख रहा है कि नरेंद्र मोदी के लिए देश से बड़ा उनका दोस्त हो गया है. शर्मनाक!
प्रियंका गांधी ने भी PM Modi को घेरा
वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री के ‘मित्र’ को देश के सारे संसाधन सौंपने का सिलसिला यहां तक पहुंच गया है कि सीमा सुरक्षा के नियम भी बदले जा रहे हैं? प्रियंका गांधी ने कहा कि इस खबर के अनुसार, अडानी जी के एनर्जी पार्क के लिए भारत की सीमा सुरक्षा के नियमों में बदलाव कर दिया गया. लिखा है कि सेना के सीनियर अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा और निगरानी कार्यों में आने वाली बाधाओं को लेकर आशंकाएं जताईं लेकिन उनकी नहीं सुनी गई.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री (PM Modi) के मित्र को सस्ती जमीन और व्यापारिक लाभ देने के लिए सेना की सुरक्षा जिम्मेदारियों को मुश्किल और संवेदनशील बनाया जा रहा है. क्या एक व्यक्ति का व्यापारिक हित देश की सुरक्षा के सवाल से भी बड़ा है?
खड़गे ने PM Modi पर दागे 3 तीखे सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर कहा कि ये भाजपा की सूडो-नॅशनलिस्म चेहरे का फिर से बेनकाब करती है. खड़गे ने मोदी सरकार (PM Modi) से 3 सवाल पूछे हैं. पहला सवाल है कि क्या यह सच है कि आपने सीमा सुरक्षा नियमों में ढील देकर अपने ‘प्रिय मित्र’ को पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सिर्फ 1 किमी की बहुमूल्य रणनीतिक भूमि उपहार में दी है? खड़गे का दूसरा सवाल है कि क्या यह सच नहीं है कि आपकी सरकार ने न केवल भारत-पाकिस्तान सीमा पर, बल्कि बांग्लादेश, चीन, म्यांमार और नेपाल से लगी भूमि पर भी ऐसे नियमों में ढील दी है, जिससे हमारी सामरिक और सीमा सुरक्षा खतरे में पड़ गई है?
उनका आखिरी सवाल है कि “यदि खदानें बिछाने, टैंक रोधी और कार्मिक रोधी तंत्र स्थापित करने की आवश्यकता हो तो क्या होगा? सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूछा है कि आक्रामक और रक्षात्मक अभियानों में स्थान और आश्चर्य की अवधारणा के बारे में क्या? हम वही सवाल दोहराते हैं.
Also Read-
‘बंद करो मुफ्त घोषणाएं’, मोदी सरकार पर भड़का सुप्रीम कोर्ट
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Mahakumbh 2025 में स्नान के लिए पहले हम-पहले हम, ट्रेनों में तोड़फोड़