अडानी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं PM Modi, PM पर क्यों लगे ये आरोप?

अडानी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं PM Modi, PM पर क्यों लगे ये आरोप?

Share this news :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर कांग्रेस ने एक बार फिर अडानी के एजेंट होने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का साफ फंडा है- विदेश जाऊंगा, दोस्त को धंधा दिलाऊंगा.. खूब अमीर बनाऊंगा. पार्टी ने यह आरोप केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा के ताजा बयान के बाद लगाया है. दरअसल केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने मुझे अपने दोस्त गौतम अडानी और उनके बिजनेस के बारे में बताया.

क्या बोले केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री?

केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा ने अपना ताजा बयान में कहा है कि नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुझे अपने दोस्त गौतम अडानी और उनके बिजनेस के बारे में बताया. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें अडानी के अलग-अलग प्रोजेक्टस के बारे में जानकारी दी.

कांग्रेस ने बताया PM Modi को अडानी का एजेंट

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अडानी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं नरेंद्र मोदी. केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा का कहना है- नरेंद्र मोदी ने मुझे अपने दोस्त गौतम अडानी और उनके बिजनेस के बारे में बताया. अडानी के अलग-अलग प्रोजेक्टस के बारे में जानकारी दी.”

पार्टी ने आगे कहा कि इतना ही नहीं, नरेंद्र मोदी ने केन्याई डेलिगेशन को गुजरात बुलाकर अडानी के कारोबार के बारे में विस्तार से समझाया. केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री का ये खुलासा बेहद गंभीर है, जो बताता है कि नरेंद्र मोदी किस तरह अपने दोस्त अडानी के लिए एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. मोदी विदेश में अडानी की मार्केटिंग करते हैं और उसे अरबों की डील दिलवाते हैं. नरेंद्र मोदी का साफ फंडा है- विदेश जाऊंगा, दोस्त को धंधा दिलाऊंगा… खूब अमीर बनाऊंगा.

आप ने भी साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने भी पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. एक्स पर पोस्ट कर पार्टी ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने फिर गिराई, भारत के प्रधानमंत्री पद की गरिमा. केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी ने एक ‘बिचौलिए की तरह’ उन्हें गौतम अदाणी से मिलवाया और केन्या सरकार के प्रतिनिधियों को गुजरात में अदाणी के तमाम प्रोजेक्ट देखने के लिए गुजरात बुलाया. एक बार फिर साबित हो गया है कि नरेंद्र मोदी भारत की जनता के नहीं अडानी के ‘प्रधानसेवक’ हैं.”


Also Read-

Bahraich Violence: इस्तीफा दें CM योगी, बहराइच हिंसा के बाद उठी मांग

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *