Rahul Gandhi on UP Crime

Rahul Gandhi on UP Crime

Share this news :

Rahul Gandhi: रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार की शुरुआत केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी की याद में की जा रही है. ‘ओमन चांडी फाउंडेशन’ ने ओमन चांडी की पहली पुण्यतिथि के तीन दिन बाद रविवार (21 जुलाई) को पहले ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ की घोषणा की गई है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ के विजेता को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और मशहूर कलाकार और फिल्म निर्माता नेमम पुष्पराज द्वारा बनाई गई मूर्ति दी जाएगी. एक बयान में कहा गया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक राष्ट्रीय नेता हैं जिन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से उनका समाधान किया. वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली एक विशेषज्ञ जूरी ने पुरस्कार विजेता का चयन किया.

पिछले साल हुआ था निधन

पिछले साल 18 जुलाई 2023 को केरल के 10वें मुख्यमंत्री ओमन चांडी का बेंगलुरु के चिन्मय मिशन अस्पताल में निधन हो गया था. ओमान चांडी 2004-2006 और 2011-2016 के बीच केरल के मुख्यमंत्री रहे. इसके साथ ही वे 2006-2011 के बीच केरल में विपक्ष के नेता भी रहे थे. ओमान चांडी केरल विधानसभा में सबसे लंबे समय तक विधायक रहने वाले विधायक थे. इसके अलावा ओमान चांडी सार्वजनिक सेवा के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित होने वाले एकमात्र भारतीय मुख्यमंत्री थे.

Rahul Gandhi ने ओमन चांडी को बनाया था AICC महासचिव

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 6 जून 2018 को ओमान चांडी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया था. इसके अलावा उन्हें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आंध्र प्रदेश का प्रभारी भी बनाया गया था. हालांकि अपने आखिरी दिनों में चांडी कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य थे. ओमान चांडी का राजनीति में सफर काफी लंबा रहा. वे 1967-69 तक केरल छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे. इसके साथ ही चांडी 1970 में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी चुने गए. वे 5 दशक तक पुथुपल्ली विधानसभा सीट से विधायक भी रहे थे.

संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार से सम्मानित हुए

2011-16 के अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान, ओमान चांडी ने लोगों से सीधे जुड़ने और उनकी जरूरतों को समझने के उद्देश्य से एक जन संपर्क कार्यक्रम शुरू किया था. इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने सामाजिक कल्याण पेंशन, रियायती दरों पर राशन और गरीबों के लिए योजनाएं शुरू की थी. साथ ही ओमान चांडी ने खुद यात्रा की और बिना किसी बिचौलिए के हजारों लोगों से सीधे मिले. अपने दूसरे कार्यकाल के दो साल बाद उन्हें इस कार्यक्रम के लिए संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार मिला था.

चुनाव जीत कर बनाया था रिकॉर्ड

ओमन चांडी कोट्टायम जिले के अपने गृहनगर पुथुपल्ली से चुनाव लड़े थे. उन्होंने लगातार 12 बार विधानसभा चुनाव जीता. मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए जनसंपर्क कार्यक्रम के कारण सैकड़ों लोगों की लंबे समय से लंबित शिकायतों का तत्काल समाधान हुआ. उन्होंने केरल में इतने लंबे समय तक एक ही विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया था.

कौन थे ओमन चांडी

ओमन चांडी का जन्म केरल के कोट्टायम जिले के कुमारकोम में हुआ था. पुथुप्पल्ली में सेंट जॉर्ज हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने सीएमएस कॉलेज और चंगनास्सेरी में सेंट वर्कमेन्स कॉलेज में दाखिला लिया. ओमन चांडी ने एर्नाकुलम के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की. ओमन चांडी ने करुणाकरण और ए.के. एंटनी सरकारों में मंत्री के रूप में भी काम किया और वित्त, गृह और श्रम विभागों को संभाला थी.


Also Read-

नेमप्लेट विवाद पर NDA में बगावत, CM योगी के फरमान से खफा हुए जयंत चौधरी

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *