Table of Contents
Terrorist Attack in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सुबह आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर दिया. इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी अस्थायी शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब 1 घंटे तक गोलीबारी हुई. आतंकियों को सेना ने घेर रखा है. आतंकी बाहर निकलने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में फायरिंग कर रहे हैं.
बता दें कि डोडा में ही 15 जुलाई को आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद फिर 16 जुलाई को डोडा के डेसा फॉरेस्ट बेल्ट के कलां भाटा में रात 10 बजकर 45 मिनट पर फायरिंग हुई. इसके अलावा उसी दिन रात 2 बजे पंचान भाटा इलाके में भी फायरिंग हुई थी. इन दो घटनाओं (Terrorist Attack) के बाद सेना इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए सेना ने जद्दन बाटा गांव के सरकारी स्कूल में अस्थायी सुरक्षा शिविर बनाया था.
सेना चला रही सर्च ऑपरेशन
जम्मू में पिछले 84 दिन में 12 आतंकी हमलों (Terrorist Attack) में 12 जवान शहीद हुए हैं. जम्मू रीजन में 24 आतंकियों के छिपे हने के सुराग मिले हैं, जिसके बाद सेना ने अब सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरु किया है. सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 7 हजार जवान, 8 ड्रोन, हेलिकॉप्टर्स और करीब 40 खोजी कुत्तों को लगाया गया है. जवानों में ज्यादातर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के स्पेशल कमांडोज हैं. डोडा और कठुआ में 5 लोकेशन की पहचान की गई है, जहां आतंकियों के छिपे होने का संदेह है.
84 दिन में 12 आतंकी हमले (Terrorist Attack in Jammu Kashmir)
- 17 जुलाई को कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में स्कूल में बने अस्थायी अस्थायी शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसमें 2 जवान घायल हुए हैं.
- 15 जुलाई को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के धारी गोटे उरारबागी में सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी. जिसमें कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए.
- 9 जुलाई को डोडा के गढ़ी भगवा इलाके में 2-3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका थी. सेना ने शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- 8 जुलाई को कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया. जिसमें 5 जवान शहीद और 5 घायल हो गए.
- 7 जुलाई को राजौरी के मंजाकोट में सेना के कैंप के पास आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया था
- 26 जून को डोडा के गंडोह में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें 3 आतंकी मारे गए और एक जवान घायल हो गया.
- 12 जून को डोडा के गंडोह में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया. जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया.
- 11 जून को आतंकियों ने डोडा में चत्तरगाला चेकपॉइंट पर सेना पर बड़ा हमला किया था. जिसमें 1 SPO और 5 सैनिक घायल हो गए थे.
- 11 जुन को कठुआ के हीरानगर के सैदा सौहल गांव में आतंकी हमले में CRPF कॉन्स्टेबल शहीद हुआ और 2 आंकी मारे गए थे.
- 9 जून को रियासी के कंडा इलाके में शिव खोड़ी से कटड़ा आ रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की थी. इसमें इदर को गोली लगी थी. बस खाई में गिर गई थी. 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
- 4 मई को पुंछ के शाहसित्तर में वायुसेना के जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें वायुसेना अधिकारी विक्की पहाड़ शहीद हो गए थे. 5 जवान घायल भी हुए थे.
- 28 अप्रैल को उधमपुर के एक गांव में आतंकियों ने फायरिंग की थी. इस हमले में गांव का एक रक्षा जवान घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
Also Read-
“21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति”, कांग्रेस ने बोला मोदी सरकार पर हमला
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा