Unemployment in India

PM मोदी अपनी दुनिया में मस्त, देश में बेरोजगारी दर 9.2% पर पहुंची: कांग्रेस

Share this news :

Unemployment in India: देश में बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment in India) अब चिंता का विषय बनती जा रही है. इसका असर भी जमीन पर दिख रहा है. हाल ही में गुजरात और मुंबई से जो तस्वीरें निकल कर सामने आईं. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश एक और महामारी की चपेट में फंसता जा रहा है. लेकिन इससे निजात दिलाने के लिए भारत सरकार कोई कदम उठाते नहीं दिख रही. पहले गुजरात के भरूच स्थित एक होटल में बेरोजगार युवाओं का तांता उमड़ा. यहां पर मात्र 10 पदों के लिए इंटरव्यू होना था. लेकिन इंटरव्यू के लिए बड़ी तादाद में युवा पहुंचे और बिल्डिंग में पहले घुसने के लिए आपस में धक्का-मुक्की कर रहे थे तभी लगी रेलिंग धराशाही हो गई. जिसमें कुछ युवा घायल भी हो गए थे.

बेरोजगारी (Unemployment in India) युवाओं की भीड़

दूसरी घटना मुंबई में आज देखने को मिली. जहां एयर इंडिया ने यूटिलिटी एजेंट के 1802 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया था. नौकरी पाने के लिए उमड़ी बेरोजगार (Unemployment in India) युवाओं की भीड़ कंट्रोल से बाहर हो गई. एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड (AIEG) जनरल सेक्रेटरी जॉर्ज अब्राहम के मुताबिक, कैंडिडेट्स की संख्या करीब 50 हजार थी. जिसके बाद फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स एक-दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे थे. इसके बाद कंपनी ने लोगों से कहा कि आप अपना सीवी छोड़कर चले जाएं. बाद में बुलाया जाएगा

नौकरी के लिए भटकने को मजबूर युवा

बेरोजगारी (Unemployment in India) पर कांग्रेस का पोस्ट

इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “देश में बेरोजगारी दर 9.2% पर पहुंच गई है. युवा परेशान हैं, नौकरी के लिए भटकने को मजबूर हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी को इन युवाओं की परेशानी न दिखाई दे रही है और न सुनाई दे रही है. वे तो उल्टा सारे आंकड़ों को नजरअंदाज कर झूठ फैलाने में लगे हैं. नरेंद्र मोदी खुलेआम झूठ कह रहे हैं कि हमने 4-5 साल में रिकॉर्ड तोड़ रोजगार दिया है. जबकि सच्चाई ये है….”

  • देश के बेरोजगारों (Unemployment in India) में 83% युवा हैं
  • देश में दर्जनों पेपर लीक हो रहे हैं
  • 30 लाख सरकारी पद खाली हैं
  • 20-24 साल के युवाओं में बेरोजगारी दर 44.49% है
  • बेरोजगारी से तंग आकर हर घंटे 2 युवा आत्महत्या करते हैं
  • युवा नौकरी के लिए रूस और इजराइल जाने को मजबूर हैं

बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment in India) के बीच मोदी अपनी दुनिया में मस्त

कांग्रेस ने आगे लिखा, “नरेंद्र मोदी ने छोटे उद्योगों को बर्बाद कर देश में रोजगार के अवसर खत्म कर दिए हैं. मोदी सरकार की नीतियों ने युवाओं को बेरोजगारी (Unemployment in India) के दलदल में धकेल दिया है. लेकिन नरेंद्र मोदी को युवाओं की तकलीफों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा. मोदी अपनी दुनिया में मस्त हैं, अपने दोस्तों को अमीर बनाने में व्यस्त हैं. सच है- नरेंद्र मोदी ने युवाओं को बेरोजगार कर, देश को तबाह और बर्बाद कर दिया है.”

देश में थोक महंगाई भी बढ़ी

वहीं, हाल ही में सांख्यिकी मंत्रालय ने देश में थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे. जिसके मुताबिक, देश में थोक महंगाई दर 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण जून में थोक महंगाई दर 16 महीने के उच्चतम स्तर 3.36% है. साथ ही प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर पिछले महीने (मई) ये 7.20 फीसदी से बढ़कर जून में 8.80 फीसदी हो गई है. वहीं, मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर में भी इजाफा हुआ है. यह मई 1.03 फीसदी से बढ़कर जून में 1.43 फीसदी हो गई है. इसके अलावा जून के महीने में अंडे, मांस और मछली जैसी खाद्य वस्तुओं की कीमतें गिरकर शून्य से नीचे चली गई हैं. जून में अंडा, मांस और मछली की महंगाई दर -2.19 प्रतिशत रही. मई में यह 1.58 प्रतिशत पर थी.


Also Read-

देश के 16 लाख बच्चों की जान को खतरा! कोई टीकाकरण नहीं, चीन-पाकिस्तान निकले भारत से आगे

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *