Kedarnath Viral Video: केदारनाथ धाम में शुक्रवार की सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश होते-होते रह गया. आनन-फानन में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे.
मिली जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर यात्रियों को सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम के दर्शन कराने ले जा रहा था. तभी हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. हेलिपैड पर उतरने से पहले यह हवा में लहराने लगा. जिसका वीडियो (Kedarnath Viral Video) भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हेलिकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. DGCA ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
क्रैश होने से बचा हेलिकॉप्टर
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर क्रिटन एविएशन कंपनी का था. यह हेलिपैड से करीब 100 मीटर पहले ही हवा में लहराने लगा. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. रजवार के अनुसार, हेलिकॉप्टर को कैप्टन कल्पेश उड़ा रहे थे.
मचा अफरा-तफरी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर यात्रियों की मदद की और उन्हें मंदिर तक पहुंचाया गया. हेलिकॉप्टर में तमिलनाडु के छह श्रद्धालु- शिवाजी, उल्लूबैंकट चलम, महेश्वरी, सुन्दरा राज, सुमति, मयूर बाघवानी सवार थे.
Also Read: ताउम्र जेल की कैद में रहेगा प्रज्वल रेवन्ना, जांच में मिले अहम सबूत