Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है. जर्मनी के बाद अब अमेरिका ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं. उनका कहना है कि हम निष्पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया के लिए वहां की सरकार को प्रोत्साहित करते हैं.
जर्मनी भी कर चुका है केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध
इससे पहले, जर्मनी ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विरोध दर्ज किया था. जिस पर भारत ने जर्मन राजदूत को तलब करते हुए इसे आंतरिक मामला बताया था. अब अमेरिका का इस पर बयान आया है. इससे पहले अमेरिका ने सीएए पर टिप्पणी किया था, जिसपर भारत ने नाराजगी जाहिर की थी.
21 मार्च को केजरीवाल हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि, शराब घोटाला मामले में ईडी ने केजरीवाल को बीते 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उसी दिन केजरीवाल की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में गिरफ्तारी से राहत के लिए अपील दायर की गई थी, जो अदालत द्वारा खारिज कर दी गई. फिर रात को ईडी की टीम केजरीवाल के घर पहुंची और करीब दो घंटे की पूछताछ और घर की तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर साथ ले गई.
जर्मनी ने क्या कहा था
मालूम हो कि, जर्मनी ने कहा था कि भारत में आरोपों का सामना कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल किसी भी अन्य भारतीय नागरिक की तरह निष्पक्ष और निष्पक्ष सुनवाई के हकदार हैं. जर्मन सरकार के एक प्रवक्ता ने बीते शुक्रवार को कहा था, “हम मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि भारतीय न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से संबंधित मानकों को इस मामले में भी लागू किया जाएगा. “
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी