Congress
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) को लेकर सभी सियासी दलों में मंथन चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस भी इलेक्शन की तैयारियों में जबरदस्त तरीके से जुटी हुई है. कांग्रेस की तैयारियों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पहले ही अपना विजन स्पष्ट कर दिया है. इसके साथ ही मोदी सरकार की नाकामियों को जमकर उजागर किया है.
30 लाख युवाओं को नौकरी देगी कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार यानी आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही 30 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी . कांग्रेस पार्टी एक नया RIGHT TO APPRENTICESHIP का क़ानून लाएगी, जिसके तहत 25 साल से कम आयु के Diploma या Degree Holder युवा को सरकारी या Private Sector में Apprenticeship Training दी जाएगी .
पेपर लीक से मिलेगी निजात
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज देश में ऐसे हालात हैं कि सालों तक भर्ती नहीं निकलती, भर्ती निकलती है, तो पेपर नहीं होता. और गलती से कही पेपर होता भी है तो उससे पहले पेपर लीक हो जाता है. इसलिए कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती हैं कि वह नया क़ानून लाकर पेपर लीक पर रोक लगाएगी.
स्टार्ट शुरू कराने के लिए कांग्रेस का खास प्लान
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि स्टार्ट शुरू करने के लिए 40 वर्ष से कम युवाओं को सरकार फंड मुहैया कराएगी. इसके लिए देश के सभी जिले में 5 हज़ार करोड़ की राशि का फंड बनाकर बांटा जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी यह गारंटी दी है कि Gig वर्करस को सामजिक सुरक्षा और बेहतर वर्किंग कंडीशन के लिए नया कानून लेकर के आएगी.