Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

यूपी के कानपुर की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अभी छः दिन पहले कानपुर जिले के घाटमपुर में दो चचेरी बहनों की आत्महत्या करने की खबर आई थी. दोनों बहनों के साथ दबंगों ने गैंगरेप किया था, जिसके बाद दोनों बहनों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. और अब इस घटना के 6 दिन बाद बुधवार को गैंगरेप पीड़िता के पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 55 वर्षीय पिता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया. यही नहीं दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के गांव जा कर हंगामा भी किया था. अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा है.

डबल इंजन सरकारों में हो रहे ‘डबल अन्याय’

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकारों में हो रहे ‘डबल अन्याय’ को इन दो घटनाओं से समझिए. UP में दो बहनों ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बाद फांसी लगा ली, अब न्याय न मिलने और मुकदमा वापस लेने के दबाव पर उनके पिता को भी फांसी लगानी पड़ी.

मध्य प्रदेश की एक घटना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि MP में एक महिला की इज़्ज़त सरेबाज़ार तार-तार हुई, जब गरीब पति ने न्याय की गुहार लगाई, तो सुनवाई न होने से निराश होकर वह अपने दोनों बच्चों के साथ फांसी पर झूल गया. डबल इंजन सरकार में न्याय मांगना गुनाह है.

पीड़ितों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार बीजेपी सरकार की परंपरा बन चुकी है

मित्र मीडिया द्वारा बड़ी मेहनत से गढ़ी गई झूठी छवि की रक्षा के लिए पीड़ित ही नहीं बल्कि उनके परिवारों तक से दुश्मन जैसा व्यवहार भाजपा शासित राज्यों में परंपरा बन चुकी है. भाजपा राज में हाथरस से लेकर उन्नाव और मंदसौर से लेकर पौड़ी तक महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के बाद उनके परिवारों को न्याय के लिए तरसाया गया. इस भयंकर अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाइए, वरना आज नहीं तो कल इस अत्याचार की आग आप तक भी पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *