Chaudhary Lal Singh Joins Congress: जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और कांग्रेस से दो बार सांसद रहे डोगरा स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह ने बुधवार (20 मार्च) को कांग्रेस में वापसी कर ली है. नई दिल्ली में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, भरत सिंह सोलंकी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी सहित वरिष्ट नेताओं की मौजूदगी में चौधरी लाल सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा. माना जा रहा है कि वह उधमपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
लगातार दो बार कांग्रेस से बने सांसद
चौधरी लाल सिंह साल 2004 और 2009 में लगातार दो बार कांग्रेस से सांसद बने. इसके बाद वे कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. पर फिर कुछ समय बाद लाल सिंह भाजपा से अलग हो गए और अपनी दल डोगरा स्वाभिमान बना लिया. नवंबर 2023 में ईडी की कार्रवाई को लेकर चौधरी लाल सिंह चर्चा में रहे. पीएमएलए मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार भी किया, जिसके बाद जमानत पर उन्हें छोड़ दिया गया.
राजनीतिक करियर कांग्रेस से की शुरू
बता दें कि साल 1996 में चौधरी लाल सिंह (Chaudhary Lal Singh) ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत कांग्रेस से की थी. इस साल वह पहली बार कठुआ विधान सभा क्षेत्र और स्थानीय निवासी होने पर भी दूससे विधान सभा क्षेत्र बसोहली में जाकर तिवारी कांग्रेस की टिकट पर जम्मू कश्मीर से एकमात्र विधायक बने थे. हालांकि कुछ महीने बाद तिवारी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय हो गया, जिससे चौधरी लाल सिंह की कांग्रेस में सीधे इंट्री हो गई.
Also Read-
PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी
“सारी मर्यादाएं लांघ रहे PM मोदी…”, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने खोली BJP सरकार की पोल