Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Share this news :

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक जेल भेज दिया गया है. केजरीवाल को आज ईडी हिरासत खत्म होने पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने आगे कस्टडी नहीं मांगी थी, जिसके बाद कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फैसला लिया.

मालूम हो कि कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ में जुटी है. आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो से हर दिन करीब पांच घंटे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, ईडी अभी तक उनके फोन और डिजिटल डिवाइसेज का एक्सेस हासिल नहीं कर पाई है. केजरीवाल से बार-बार पासवर्ड बताने को कहा जा रहा है. लेकिन उन्होंने अपना पासवर्ड बताने से साफ साफ इनकार कर दिया है.

अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के बाद ईडी ने अदालत को क्या बताया ?

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने गोलमोल जवाब दिए और जानकारी छिपाई. प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ उदाहरण भी दिये. इसमें कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिशी मार्लेना और सौरव भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे. एजेंसी ने दावा किया कि सह-आरोपी विजय नायर ने अपने बयानों में कहा कि वह मुख्यमंत्री के बंगले में रहा और उनके कार्यालय से काम किया.

केजरीवाल ने नहीं किया पासवर्ड का खुलासा

एजेंसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने मोबाइल उपकरणों के पासवर्ड का खुलासा नहीं किया. ईडी ने यह भी कहा कि विजय नायर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. वह शराब नीति मामले में भी सह-अभियुक्त हैं.

केजरीवाल की पत्नी के फोन का एक्सेस ED के पास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी की रात पुलिस ने उनके घर से चार मोबाइल फोन बरामद किए थे. केजरीवाल की पत्नी का फोन भी ईडी ने जब्त किया था. ईडी के अनुसार, केजरीवाल के पत्नी के फोन का एक्सेस मिल गया है और इसका डेटा भी निकाल लिया गया है. लेकिन केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री ने छापेमारी के दौरान अपने आईफोन को स्विच ऑफ कर दिया और अभी तक ईडी अधिकारियों को पासवर्ड नहीं बताया है.

Also Read: India-China Crisis: चीन ने अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ कर बदल दिए 30 जगहों के नाम, दिया चाइनीज नाम

Also Read: Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *