India-China Tension

India-China Tension

Share this news :

India-China Tension: चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह भारत में लगातार घुसपैठ करने में लगा हुआ है. वहीं, मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. दरअसल, चीन ने अब अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के 30 नए नामों की सूची जारी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी नाम चीनी अक्षरों में लिखे गए हैं. चीन ने ये नाम पहाड़ों, नदियों और कुछ प्रमुख स्थानों के रखे गए हैं.

दिया चाइनीज नाम

चीन मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के उस एरिया के भौगोलिक नामों की चौथी सूची जारी की है जिसे वह ज़ंगनान के रूप में मान्यता देता है. इस क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से उपयोग किए जाने वाले तीस अतिरिक्त नाम आधिकारिक तौर पर वेबसाइट पर जारी किए गए हैं.

चौथी बार चीन ने की ऐसी हरकत

गौरतलब है कि चीन ने इस तरह की हरकत कोई पहली बार नहीं की है. इससे पहले भी चीन इस तरह के कारनामे कर चुका है. दरअसल, चीनी सरकार ने अप्रैल 2023 में चीनी अक्षरों, तिब्बती और पिनयिन का उपयोग करके क्षेत्र में 11 नामों को तय किया था, जो तीसरी लिस्ट थी. पहली लिस्ट 2017 में आई थी, जबकि दूसरी 2021 में जारी की गई थी. चौथी लिस्ट जारी करने के साथ ये भी कहा गया है कि इन नामों को 1 मई, 2024 से इम्पलिमेंट किया जाएगा.

बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश को ज़ंगनान के रूप में मान्यता देता है. चीन ने मार्च के शुरुआत में इस क्षेत्र पर अपना दावा ठहराते हुए कहा था कि अरुणाचल प्रदेश चीन का अंतर्निहित हिस्सा है. यही नहीं चीन ने 11 मार्च को सेला सुरंग का उद्घाटन करने अरुणाचल प्रदेश पहुंचे पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध किया था.

Also Read: Loksabha Election: चुनाव से पहले NDA गठबंधन को UP में बड़ा झटका, इस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Also Read: Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *