Hemant Soren

Hemant Soren

Share this news :

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ के लिए पेश न होने के बाद से राज्य में हलचल तेज़ है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर हमलावर है. बीजेपी दावा कर रही है कि झारखंड के मुख्यमंत्री ‘लापता’ हैं. अब इसको लेकर बीजेपी ने सीएम की ‘गुमशुदगी’ का एक पोस्टर जारी किया है.

11 हज़ार रखा ईनाम

हालांकि बीजेपी के आरोपों के बीच सोमवार को हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि वे निजी काम से दिल्ली में हैं लेकिन ईडी की टीम जब उनके दिल्ली आवास पर पहुंची तो वहां भी हेमंत सोरेन नहीं मिले. गुमशुदगी वाले पोस्टर में बीजेपी ने हेमंत सोरेन की कद-काठी का ब्योरा देते हुए कहा है कि जानकारी देने वाले को 11 हज़ार इनाम दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री के आवास के आसपास धारा 144 लागू

उधर, झारखंड में मुख्यमंत्री के आवास के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गयी है. इसके साथ-साथ रांची प्रशासन ने राजभवन और ईडी दफ़्तर के 100 मीटर के दायरे में भी धारा 144 लगा दिया है. इसे लेकर जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि कुछ दलों और संगठनों की ओर से धरना प्रदर्शन और रैली निकालने की सूचना है जिसे देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है.

इन सब के बीच बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सीएम सोरेन ने ईडी अधिकारियों को एक ईमेल भेजा है. इस मेल में उन्होंने ईडी को बताया है कि वे 31 जनवरी को दोपहर एक बजे पूछताछ के लिए ख़ुद ईडी दफ़्तर जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *