Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

Share this news :

Lok Sabha Election News: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने ‘घर-घर गारंटी’ अभियान की शुरुआत की है. इसके साथ ही अब कांग्रेस के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित किया.

पीएम मोदी का खेल यहां नहीं चलेगा: मल्लिकार्जुन खड़गे

चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार अपने और चंदे के पैसों से करें. क्योंकि अगर वे सरकारी पैसों से सरकारी सुविधाएं लेकर घूमते रहेंगे, तो देश का उद्धार नहीं होगा. लेकिन पीएम मोदी का खेल यहां नहीं चलेगा, क्योंकि ये शक्ति, भक्ति और वीरता का गढ़- चित्तौड़गढ़ है.

बीजेपी से पूछा सवाल

आगे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाई है. बाबा साहेब अंबेडकर और जवाहर लाल नेहरू ने लोकतंत्र की रक्षा की, देश को संविधान दिया. इसलिए मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. बीजेपी से सवाल करते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा कि आपने देश के लिए कुछ नहीं किया.

पापों को छिपा रही BJP

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, ‘कांग्रेस ने आम जनता और कार्यकर्ताओं से जो चंदा जुटाया था, नरेंद्र मोदी ने उस चंदे की चोरी की है. हमारे बैंक अकाउंट से 135 करोड़ रुपये निकाले लिए. आज कांग्रेस के ऊपर 3,567 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई गई. जबकि BJP वालों ने जो पैसा लिया, उसका हिसाब नहीं दिया. अगर BJP पर पेनाल्टी लगाई जाए तो वह 4,600 करोड़ रुपए की होगी. BJP हुकूमत में रहते हुए अपने पापों को छिपा रही है.

Also Read: Arvind Kejriwal: ‘भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा…’, केजरीवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर बोलीं आतिशी

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *