Loksabha Election

Loksabha Election

Share this news :

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) जैसे जैसे करीब आ रहा है, भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. पहली लिस्ट जारी होने के बाद एक एक कर बीजेपी नेता अपने बगावती सुर दिखा रहे हैं. इन सब के बीच एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, हम राजस्थान के चूरू के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) की बात कर रहे हैं, जो टिकट कटने के बाद बागी तेवर अख्तियार कर चुके हैं.

गौरतलब है की बीजेपी ने इस बार अपने मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटते हुए देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है. टिकट कटने के बाद से ही राहुल कस्वां नाराज हैं. राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भरा पोस्ट लिखा. इसके साथ ही राहुल कस्वां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि कोई एक व्यक्ति चूरू लोकसभा के भविष्य को तय नहीं करेगा. चूरू लोकसभा के भविष्य को यहां की जनता तय करेगी.

मैंने कभी कोई लालसा नहीं की: राहुल कस्वां

उन्होंने आगे कहा है कि मैंने कभी कोई लालसा नहीं रखी, मेरी सदैव लालसा रही कि मेरे चूरू लोकसभा परिवार की समृध्दि के लिए हर मुमकिन प्रयास करता रहूं. फिर भी मेरे समझ न आया और न कोई बता पाया कि ‘मेरा गुनाह क्या था’ ?

सोशल मीडिया एक्स पर राहुल कस्वां ने लिखा है, “कहते हैं सभी कि मेहनत और ईमानदार हूं, बस इसलिए ही तो विरोधियों को नागवार हूं. मुझको मेरे अपनों से मिलता है हौंसला, जिसका मैं सदैव खिदमत गुजार हूं. इस असीम स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार मेरे लोकसभा परिवार. आपका साथ, आपका विश्वास और आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है, इसे सदैव बनाए रखिएगा. इस लोकसभा परिवार की प्रगति के लिए, बेहत्तर भविष्य के लिए अनवरत संघर्ष करता रहूंगा. यह वादा रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *