मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन में शनिवार सुबह आग लग गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग गेट नंबर 5 और 6 के सामने पुरानी बिल्डिंग में लगी है. सूचना पर दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंची हैं. हालांकि तेज हवा के कारण आग पर काबू पानामुश्किल हो रहा है.
बता दें कि वल्लभ भवन को मंत्रालय भवन भी कहा जाता है.जहां आग लगी है, वहां कई जरूरी सरकारी दस्तावेज रखे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, दमकलकर्मी मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे बड़ा कार्यालय है. मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर यहां मौजूद हैं. वल्लभ भवन में सरकारी विभागों के कई दस्तावेज भी यहां रखे हुए हैं.
इस भीषण आगजनी को लेकर मौके पर मौजूद DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया कि फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी. जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है. दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है, चौथे मंजिल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है. SDRF की टीम अंदर गई हुई है, अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.