Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई हैं. दरअसल, शनिवार (27 अप्रैल) को चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल ममता बनर्जी हो गईं.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मुताबिक, जब सीएम हादसे का शिकार हुई तब वह चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंची थीं, जहां हेलिकॉप्टर पर चढ़ते समय उनके साथ ये हादसा हुआ. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता हेलिकॉप्टर के अंदर ही फिसलकर गिर गईं. बताया गया है कि ममता को इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कब हुआ हादसा
दुर्गापुर से आसनसोल जाने के लिए हेलिकॉप्टर ममता का इंतजार कर रहा था. उसके बाहर चढ़ने के लिए सीढ़ियां लगाई गई थीं, जिन पर चढ़ते हुए हेलिकॉप्टर के भीतर बैठना था. ममता इस सीढ़ी पर चढ़कर सवार होने जा रही थीं, लेकिन तभी हेलिकॉप्टर के गेट पर उनका पैर फिसल गया और वह उसके भीतर गिर गईं. सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठाया. इस दुर्घटना में ममता को मामूली चोटें आई हैं. यही वजह रही कि उन्होंने आसनसोल तक का अपना सफर भी पूरा किया.
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट