Prajwal Revanna Case: एनडीए प्रत्याशी और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन होगा. प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो सामने आने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) बनाने की मांग की थी, जिसे 27 अप्रैल को सीएम सिद्धारमैया की सरकार ने मंजूरी दे दी. बता दें कि एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के 1 हजार से भी ज्यादा कथित अश्लील वीडियो सामने आए हैं.
सीएम सिद्धारमैया ने दी जानकारी
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने अपने एक बयान में कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में सरकार ने एसआईटी बनाने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हासन में आपत्तिजनक वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं. देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है. सीएम ने बताया कि इस संबंध में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को एसआईटी जांच कराने के लिए चिट्ठी लिखी थी. उनके अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है.
कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना?
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna Case) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को पोते हैं. वह हसन सीट से जेडीएस सांसद और प्रत्याशी हैं. इस सीट से जेडीएस और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. हासन सीट पर बीते शुक्रवार को वोटिंग हुई है. इस सीट पर प्रज्वल का मुकाबला कांग्रेस के श्रेयस पटेल के साथ रहा है.
Also Read-