Sahil Khan Arrested: एक्टर साहिल खान को रविवार को महादेव बेटिंग ऐप मामले में हिरासत में लिया गया है. मुंबई एसआईटी ने साहिल खान को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, साहिल द लायन बुक ऐप के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है. एक्टर पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग ऐप प्रमोट करने का आरोप है. मेडिकल के बाद साहिल को मुंबई की कोर्ट में पेश किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार हुए एक्टर
मुंबई साइबर ने शनिवार को एक्टर (Sahil Khan Arrested) को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया है. अब उन्हें मुंबई लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि साहिल लोटस बुक 24/7 नाम की एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार हैं, जो महादेव बेटिंग ऐप नेटवर्क का हिस्सा है. लायन बुक को प्रमोट करने के बाद साहिल ने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया था.
अवैध लेनदेन का मामला
बता दें कि मुंबई साइबर सेल की एसआईटी महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कथित 15 हजार करोड़ रुपए की अवैध लेनदेन की जांच कर रही है. मामले में साहिल खान के अलावा 31 अन्य व्यक्तियों को खिलाफ जांच चल रही है. एक्टर पर आरोप है कि वह ऐप को प्रमोट करने के लिए अपने रौब का इस्तेमाल करते थे. साहिल सेलिब्रिटीज को बुलाते थे और ग्रैंड पार्टियों का आयोजन करते थे.
Also Read-
NDA प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप, SIT करेगी जांच