Rahul Gandhi in Odisha: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार (28 अप्रैल) को ओडिशा पहुंचे. यहां केंद्रपाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पीएम मोदी के बीच गठबंधन है. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे पीएम मोदी ने केंद्र में 22-25 अरबपतियों की सरकार चलाई, वैसे ही ओडिशा में नवीन पटनायक चुने हुए लोगों की सरकार चलाते हैं. उन्होंने कहा कि इसका पूरा फायदा मुट्ठी भर लोगों का होता है और बाकी जनता देखती रह जाती है.
शादी में ओडिशा की जनता को मिला पान
राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Odisha) ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा और BRS की शादी थी. वहां पर हर रोज उनकी बारात निकलती थी. कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में दिखाया कि BJP और BRS एक हैं और अगर विपक्ष का कोई काम कर रहा है तो वो कांग्रेस पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में भी अब वही काम चल रहा है. यहां BJP-BJD की शादी हो चुकी है. ‘दिल्ली वाले अंकल’ और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को ‘PAANN’ दिया है. PAANN मतलब- PA- पांडियन A- अमित शाह N- नरेंद्र मोदी N- नवीन पटनायक. इन्होंने मिलकर आपका धन चोरी किया है.
कांग्रेस ने किया यह वादा
इस दौरान राहुल गांधी ने ओडिशा के लिए कांग्रेस की गारंटी भी गिनवाई. उन्होंने कहा कि अगर ओडिशा में कांग्रेस की सरकार आती है तो महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए और बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए दिए जाएंगे. साथ ही 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. इसके अलावा कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर और धान के लिए 3,000 रुपए/क्विंटल देने का भी वादा किया है.
एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव
बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. यहां की 21 सीटों पर 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को चौथे, पांचवें, छठे और सातवें फेज में चुनाव होगा. वहीं, राज्य में विधानसभा की 147 सीटों के लिए 13 मई से 1 जून के बीच मतदान होगा. गौरतलब है कि दोनों चुनावों के नतीजे 4 जून को आएंगे.
Also Read-
NDA प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप, SIT करेगी जांच