Farooq Abdullah slams BJP

Farooq Abdullah slams BJP

Share this news :

Farooq Abdullah Slams BJP: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कच्चाथीवू द्वीप विवाद के बीच बीजेपी पर हमला बोला है. फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत की जमीन बांग्लादेश को देने का आरोप लगाया है.

फारूक अब्दुल्ला ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने “नेपाल द्वारा कब्जाई गई” भारतीय भूमि के बारे में कुछ नहीं किया. अब्दुल्ला की टिप्पणी भाजपा के इन दावों के बीच आई है कि इंदिरा गांधी ने 1974 में यह द्वीप श्रीलंका को दे दिया था.

पीएम मोदी ने बांग्लादेश को दी भारत की जमीन

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘पीएम ने भारत की जमीन बांग्लादेश को दे दी. चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और कल उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के गांवों के नाम बदल दिए. वे (भाजपा) इसके बारे में कुछ नहीं कहेंगे.’ मैं उन्हें बताऊंगा कि जब आप किसी पर एक उंगली उठाओ, याद रखें कि तीन उंगलियां आप पर भी उठाई जाती हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर उठाए थे सवाल

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अपने शासन के वर्षों के दौरान भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कच्चाथीवु द्वीप के मामले में भूमिका के लिए तमिलनाडु की द्रमुक पार्टी की भी आलोचना की है.

इस बीच, तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि मोदी सरकार भारत के मछुआरों की सुरक्षा के लिए कच्चाथीवू द्वीप को वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

Also Read: Arvind Kejriwal: पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल के सामने असहाय दिखी ED, जानें कहां आ रही परेशानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *