PM Modi Uttarakhand Rally

PM Modi Uttarakhand Rally: PM मोदी की आज उत्तराखंड रैली, कांग्रेस बोली- पहले इन सवालों के जवाब दें

Share this news :

PM Modi Uttarakhand Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 11 अप्रैल को उत्तराखंड के ऋषिकेश में रैली करेंगे. रैली के बाद पीएम ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी से कुछ सवाल के जवाब मांगे और कहा कि उम्मीद है कि आज पीएम इन मुद्दों पर बात करेंगे. बता दें कि कांग्रेस नेता ने उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा और गंगा नदी की सफाई को लेकर पीएम मोदी से सवाल किए.

पहले भी उठाए मुद्दे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “पिछली बार जब प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड (PM Modi Uttarakhand Rally) गए थे, तब हमने उनसे अंकिता भंडारी हत्याकांड, राज्य में बेरोजगारी, अग्निपथ योजना के खिलाफ राज्य में बढ़ता विरोध और सिल्क्यारा सुरंग हादसे की जांच पर सवाल करते हुए बोलने का आग्रह किया था. इन गंभीर मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला.”

जयराम रमेश ने कहा कि कि पीएम मोदी आज फिर उत्तराखंड जा रहे हैं. उम्मीद है आज वह प्रदेश के इन तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने का साहस दिखाएंगे.

कांग्रेस नेता ने पूछे ये सवाल-

  1. भाजपा सरकार ने राज्य के बाहरी लोगों को भूमि बेचने की इजाजत देकर उत्तराखंड वासियों का अधिकार क्यों छीना?
  2. उत्तराखंड की महिलाओं और बच्चों को बलात्कार- हत्या जैसे जघन्य अपराधों से बचाने के लिए भाजपा सरकार क्या कर रही है?
  3. प्रधानमंत्री गंगा में पानी की गुणवत्ता में सुधार करने में अबतक क्यों नाकाम रहे और आगे इसे पूरा करने के लिए क्या करेंगे?

Also Read-

क्या हुआ तेरा वादा…. वोट देने से पहले मोदी सरकार से पूछें ये सवाल, वरना मिलेगा फिर धोखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *