Rahul Gandhi On Congress Manifesto: कांग्रेस ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को न्याय पत्र का नाम दिया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी के घोषणापत्र पर लिखा था- ‘हाथ बदलेगा हालात’.
संविधान को बचाने का चुनाव: राहुल गांधी
घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ NDA और प्रधानमंत्री मोदी हैं जो संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करता है.”
हो रही लोकतंत्र की हत्या की कोशिश
राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी देश के संविधान को बदलने और लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रही है. वहीं, INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने ED-CBI जैसी तमाम संस्थाओं को कैप्चर करके फाइनेंशियल मोनोपॉली बना ली है. लेकिन अब इलेक्टोरल बांड की सारी जानकारी सामने आ गई है.जैसे किससे उगाही हुई, किसको कॉन्ट्रैक्ट दिया है, कॉन्ट्रैक्ट के बाद कितना पैसा दिया, इसका पूरा ब्लू प्रिंट सामने आ गया है, इसलिए नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं और 400 पार का नंबर आया है. क्योंकि उन्हें पता है 180 पार नहीं होने वाला.
कांग्रेस का मेनिफेस्टो, न्याय का दस्तावेज़
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…हमारा घोषणा पत्र देश के राजनीतिक इतिहास में ‘न्याय के दस्तावेज़’ के रूप में याद किया जाएगा.राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा पांच स्तंभों पर केंद्रित थी, यात्रा के दौरान: युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिसदारी न्याय की घोषणा की गई. इन पांच स्तंभों में से 25 गारंटियां निकलती हैं और हर 25 गारंटियों में किसी न किसी को लाभ मिलेगा.”
Also Read: Congress Manifesto: कांग्रेस ने जारी किया ‘न्याय पत्र’, जानें कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें