Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav: 'आखिर क्यों संविधान बदलने पर तुले हैं भाजपाई….'

Share this news :

Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं इस बीच तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपाई एक खतरनाक साजिश के तहत संविधान बदलना चाहते हैं.

तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बीजेपी नेता का एक वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार को घेरा. दरअसल, इस वीडियो में वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के बीच एक बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा संविधान बदलने की बात कही जा रही है.

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेम कुमार एवं बिहार बीजेपी के वरिष्ठतम नेता की उपस्थिति में BJP के वरिष्ठ नेता संविधान बदलने की कसमें खा रहे है. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव सहित दलित, वंचित, उपेक्षित और आदिवासियों से घृणा करने वाले भाजपाई एक खतरनाक साजिश के तहत संविधान बदलने के साथ-साथ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों, नौकरियों, शिक्षा और आरक्षण को समाप्त करना चाहते है.

बीजेपी नेता ने की संविधान बदलने की बात

बता दें कि तेजस्वी यादव द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा, “अगर हमें संविधान बदलना है तो फिर एक बार मोदी सरकार को लाना होगा. कांग्रेस ने संविधान में जो अगड़म-बगड़म डाला था, उसे हटाना है. इस बार 400 पार वोटों के साथ पीएम मोदी का सरकार बनाना है.”


Also Read-

BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र को बताया देश का पहला प्रधानमंत्री, हुईं ट्रोल

मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *