Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है.

शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं

राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं. वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढाँचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है.

राहुल गांधी ने आगे कहा है कि उसी शक्ति के लिए नरेंद्र मोदी जी भारत के बैंकों से हज़ारों करोड़ के क़र्ज़ माफ़ कराते हैं जबकि भारत का किसान कुछ हज़ार रुपयों का क़र्ज़ न चुका पाने पर आत्महत्या करता है. उसी शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिये जाते हैं जबकि भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफ़ा दिया जाता है जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा है कि उसी शक्ति को दिन रात सलामी ठोकते हुए देश की मीडिया सच्चाई को दबा देती है. उसी शक्ति के ग़ुलाम नरेंद्र मोदी देश के गरीब पर GST थोपते हैं, महंगाई पर लगाम न लगाते हुए, उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं.

मैं शक्ति को पहचानता हूं

राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि उस शक्ति को मैं पहचानता हूँ. उस शक्ति को नरेंद्र मोदी जी भी पहचानते हैं, वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है,वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है. इसलिए जब जब मैं उसके ख़िलाफ़ आवाज उठाता हूँ, मोदी जी और उनकी झूठों की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है.

गौरतलब है कि रविवार को विपक्षी गठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने शक्ति के खिलाफ लड़ने का बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं, एक शक्ति से लड़ रहे हैं.

Also Read: Lok Sabha Election: UP, गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के होम सेक्रेटरी हटाए गए, जानें वजह

Also Read: “PM मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को इस देश में भागीदारी मिले”, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *