Gaurav Bhatia

Gaurav Bhatia

Share this news :

Gaurav Bhatia News: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वरिष्ठ वकील और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ नोएडा कोर्ट में हुई बदसलूकी के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने वकीलों के एक समूह द्वारा घटना का जिक्र करने पर जिला न्यायाधीश से रिपोर्ट मांगी है.

गौरतलब है कि नोएडा की कोर्ट में कुछ वकीलों की तरफ से वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया और सुप्रीम कोर्ट की एक अन्य महिला वकील के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है.

जिला जज से मांगी रिपोर्ट

वहीं, स्थानीय एसएचओ को भी नोटिस जारी किया. जिला जज से रिपोर्ट मांगी है और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने को भी कहा है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी. वहीं, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने की निंदा की है और क्षेत्रीय बार संघ से कदम उठाने की मांग की.

भाटिया से छीना गया बैंड

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) द्वारा सुप्रीम कोर्ट को लिखे एक पत्र के अनुसार,जिला और सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में, एक वकील ने दुर्व्यवहार किया और गौरव भाटिया का बैंड छीन लिया.” इस घटना को लेकर भाटिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का पत्र साझा करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिवारों के लिए अपना जीवन बलिदान कर देंगे। लेकिन अगर आपने बैंड पर हाथ डाला तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Also Read: Congress: ‘हमारे बैंक अकांउट फ्रीज हैं, हमें असहाय बनाया गया है…, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *