Accounts Suspended By X: भारत सरकार के आदेशों पर कुछ एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट बंद किए जा रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्स ने किया है. इसके साथ ही भारत सरकार की कार्रवाई को एक्स ने गलत करार दिया है. साथ ही इसे अभिव्यक्ति की आजादी का हनन बताया है.
एक्स ने कहा है कि वो भारत सरकार के आदेश के बाद कुछ एक्स अकाउंट को ब्लॉक या सस्पेंड कर रहे हैं लेकिन वो इससे सहमत नहीं हैं. लोगों को बोलने की आजादी होनी चाहिए. हालांकि सरकार के आदेशों का अनुपालन करते हुए हम कुछ एकाउंट्स और पोस्टो को केवल भारत में रोक रहे हैं. हालांकि हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं.
सरकार गलत कर रही
एक्स ने आगे लिखा है कि कानूनी प्रतिबंधों के कारण, हम कार्यकारी आदेशों को प्रकाशित करने में असमर्थ हैं, लेकिन हमारा मानना है कि पारदर्शिता के लिए उन्हें सार्वजनिक करना आवश्यक है.
गौरतलब है कि एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने किसान आंदोलन से जुड़े कई अकाउंट्स और संबंधित फैन पेज या अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है. निलंबित अकाउंट्स में कई प्रमुख किसान नेताओं और उनके समर्थन वाले एक्स खाते भी हैं.
दरअसल भारत सरकार ने एक्स को निर्देश दिए थे कि किसानों के विरोध से संबंधित अकाउंट्स और पोस्ट को निलंबित कर दिया जाए. केंद्र सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो प्रदर्शन’ से जुड़े मामले के बारे में ये आदेश निकाला था.