IND vs USA: भारत और अमेरिका के बीच आज (12 जून) टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही क्लियर कर दिया है कि भारत किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेगी. हालांकि भारत-अमेरिका का यह मैच पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है. यही वजह है कि पाकिस्तान इस मैच पर निगाहें जमाए रहेगा.
यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान टीम इंडिया के लिए जीत की दुआएं करेगा. दरसअल, जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसका सुपर-8 के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. इसके साथ ही अगर अमेरिका यह मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट के दरवाजे बंद हो जाएंगे.
दरअसल, पाकिस्तान को क्वालिफाई करना है, तो उसे अपना बाकी बचा एक मैच जीतना होगा, साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले गंवा दे. फिलहाल, इस ग्रुप-ए में भारतीय टीम और अमेरिका दोनों के बराबर 2-2 अंक हैं. भारत अभी टॉप पर है. पाकिस्तान ने 3 में से 1 मैच जीता है.
पाकिस्तान के पास सिर्फ 2 प्वाइंट्स हैं, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज़ अमेरिका के पास 4 प्वाइंट्स हैं. अगर आज अमेरिका बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को हरा देता है, तो फिर पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज से बाहर होना तय हो जाएगा.
बता दें कि अमेरिका की टीम अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दी है. टीम ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. अमेरिका ने अपना पहला मैच कनाडा के खिलाफ जीता था. फिर अमेरिकी की दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी, जिसमें उन्होंने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया था.
Also Read: धोनी ने बताया अपना पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स को बताया सबसे बेकार