Bihar Delhi Bus Accident

सपनों को उड़ान देने वाली बसें बन रही मौत की वजह!

Share this news :

Bihar Delhi Bus Accident: देश में रोजगार का अभाव है. जिसको लेकर छोटे कस्बों और गांवों के लोग बड़े शहरों की तरफ पलायन करते हैं. खासकर यूपी-बिहार के लोग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में अपने सपनों को पूरा करने के लिए जाते हैं. इस दौरान उनके सपनों को उड़ान देने का माध्यम बनती है रेलगाड़ियां और बस. लेकिन जब 20-20 घंटे सफर कर रोजगार की तलाश में महानगरों में पहुंचने वाले होते हैं तभी बीच रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना आने वाले सुनहरे भविष्य को शुरू होने से पहले ही समाप्त कर देता है. उदाहरण के लिए यूपी के उन्नाव में हुआ बस हादसा.

बुधवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर से टकरा गई. जिसमें 18 लोगों की मौत और 19 यात्री घायल हो गए थे. बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी. बता दें कि यूपी-बिहार के छोटे कस्बों और गांव के लोगों के बस या ट्रेन से ही सफर करना पड़ता है क्योंकि वह बेरोजगारी और रोजगार के अभाव के कारण विमान से सफर नहीं कर सकते. ट्रेन से भी यात्रा के लिए उन्हें दो-तीन महीने पहले बुकिंग करानी पड़ती है।

इसी साल 2024 में बिहार से दिल्ली जा रही कई बसें सड़क हादसे का शिकार हो चुकी हैं. जिसमें बहुत से लोग मारे गए. हादसे के बाद जब जांच होती है तो पता चलता है कि बसों की ऐसी स्थिति नहीं थी वह इतनी दूरी का सफर कर सकें, तो वहीं कई बसों के पास परमिट नहीं होता. अभी पिछले 2 दिनों में यूपी में दो बड़े हादसे हुए. जिनमें 23 यात्री मारे गए. इनमें ज्यादातर यात्री बिहार के रहने वाले थे. पहला हादसा 9 जुलाई को हुआ था. दिल्ली से बिहार जा रही बस का अमेठी में एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें 5 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 11 घायल हो गए थे. दूसरा हादसा कल 10 जुलाई को हुआ. बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दूध के टैंकर से टकराई. जिसमें 18 लोगों की मौत और 19 यात्री घायल हो गए.

2024 में हुए सड़क बस हादसे

  • 9 मई को सीवान से दिल्ली जा रही बस पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और गोपालगंज के 10 से अधिक यात्री घायल हो गए थे.
  • 28 अप्रैल को बिहार के गोपालगंज में सेना की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 3 जवान शहीद हो गए और 12 घायल हो गए थे.
  • 23 मार्च की सुबह प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर थरियांव थाने के देहुली मोड़ पर दिल्ली से बिहार जा रही टूरिस्ट बस पलट गई, जिसमें 25 यात्री घायल हो गए थे.
  • 1 मार्च को बिहार के सुपौल में नेशनल हाईवे 57 पर खड़े ट्रक से बस टकरा गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी.

Also Read:- IAS Pooja Khedkar: ज्वाइनिंग से पहले ही बंगला और कार चाहती थीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर, अब फंस गई विवादों में तो कह रही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *