Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Priyanka Gandhi on Manipur: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी से मणिपुर के मुद्दे पर सवाल किया. गुरुवार (11 जुलाई) को उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इतने समय बाद भी क्यों पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर चुप्पी साध रखी है, वो क्यों कुछ नहीं बोलते. साथ ही उन्होंने कहा कि मणिपुर को अस्थिर हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है. यहां के लोग हिंसा, हत्या, दंगा और विस्थापन झेल रहे हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी वीडियो जारी कर पीएम मोदी को लिए एक संदेश दिया है.

प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “मणिपुर को अस्थिर हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है. यहां के लोग हिंसा, हत्या, दंगा और विस्थापन झेल रहे हैं. हजारों मासूम राहत कैंप में रहने को मजबूर हैं. आखिर प्रधानमंत्री मणिपुर पर अपना मुंह कब खोलेंगे? आखिर सरकार ने मणिपुर में शांति के प्रयास क्यों नहीं किए?”

राहुल गांधी ने किया था दौरा

बता दें कि सोमवार (8 जुलाई) को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य के कई स्थानों पर बने राहत शिविरों का दौरा किया और वहां रह रहे पीड़ितों से बातचीत की. राहुल गांधी को देखकर पीड़ितों का दुख छलक पड़ा. वो राहुल गांधी को पकड़कर अपना दुख सुनाने लगे.

प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के दौरे का एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में मणिपुर के लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं दी जा रही है. पीड़ितों ने यह भी कहा कि देशभर से कई लोग उनसे मिलने आए, लेकिन गृह मंत्री और उनके मुख्यमंत्री एक बार भी नहीं आए.

राहुल गांधी का पीएम मोदी को संदेश

वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी मणिपुर यात्रा का वीडियो साझा किया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के लिए एक संदेश भी दिया है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद, मैं तीसरी बार यहां आ चुका हूं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है. आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है. घर जल रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां खतरे में हैं और हज़ारों परिवार राहत शिविरों में जीवन काटने पर मजबूर हैं. प्रधानमंत्री को मणिपुर खुद आ कर प्रदेशवासियों की तकलीफ़ सुनते हुए शांति की अपील करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी और INDIA मणिपुर में शांति की ज़रूरत को संसद में पूरी शक्ति के साथ उठाकर, सरकार पर इस त्रासदी को खत्म करने का दबाव बनाएंगे.


Also Read-

भाजपा के सहयोगी पार्टी के विधायकों पर जारी हुआ गैर जमानती वारंट, पेपर लीक से जुड़ा है मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *