Jharkhand News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. पहले बिहार में NDA गठबंधन में टूट की खबरें सामने आई और अब झारखंड में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, झारखंड की मांडू सीट से बीजेपी विधायक जय प्रकाश पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ सकता है.
बीजेपी विधायक जय प्रकाश पटेल बुधवार (20 मार्च) को कांग्रेस में शामिल हो गए. इस मौके पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रभारी गुलाम अहमद मीर मौजूद रहे. झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि प्रकाश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को फायदा होगा. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीते दिनों में BJP के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा था. इसी क्रम में आज झारखंड के मांडू विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक व सचेतक जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
वहीं, जय प्रकाश पटेल ने कांग्रेस का हाथ थमने हुए कहा कि बीजेपी ने मुझे व्यक्तिगत रूप से बेहद निराश किया. उन्होंने कहा कि “2019 के लोकसभा चुनाव में न सिर्फ बीजेपी बल्कि एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार किया. हमें लगा कि झारखंड के लोगों के लिए काम कर सकेंगे. मेरे पिता टेक लाल महतो अग्रणी योद्धा थे, हमें लगा कि एनडीए में जाने से उनके विजन को आगे बढ़ाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.”