Badaun Double Murder

Badaun Double Murder: नाई ने क्यों दिया डबल मर्डर को अंजाम, SSP ने खोले राज

Share this news :

Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां एक बाल काटने वाले नाई ने दो बच्चों की हत्या कर दी. दोनों बच्चे सगे भाई थे. हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी साजिद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. वहीं हत्या में मदद करने वाला साजिद का भाई जावेद अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस चौकन्नी हो गई है और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

हत्या से पहले मांगी चाय

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम साजिद जब घर में गया तो उसे बच्चों की मां संगीता से चाय मांगी और फिर छत पर चला गया जहां संगीता के तीन बच्चे खेल रहे थे. साजिद के साथ उसका भाई जावेद भी था. छत पर पहुंच कर साजिद ने उस्तरा और चाकू से दो बच्चों की हत्या (Badaun Double Murder) कर दी. इसके बाद तीसरे बच्चे पीयूष को भी मारने के लिए दौड़ा. पर पियूष ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचा ली और भागकर नीचे आ गया. इस दौरान उसके शरीर और गर्दन पर चाकू के निशान भी लग गए. पियूष की आवाज सुनकर जब मां संगीता और दादी छत पर पहुंची तो वहां दो बच्चों की लाश मिली और साजिद वहीं हाथ में चाकू लिए खड़ा था.

SSP ने दी ये जानकारी

बुधवार की सुबह बदायूं SSP आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि कानून व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है. शहर में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. एसएसपी आलोक ने बताया कि आरोपी साजिद अपनी नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के सामने रखता है. उसका घर में आना-जाना भी था. कल शाम वो घर के अंदर गया और छत पर दोनों बच्चे खेल रहे थे. साजिद ने उन बच्चों पर हमला किया और दोनों की हत्या कर दी.

पुलिस पर चलाई गोली

आलोक प्रियदर्शी ने आगे बताया कि जब साजिद वहां ने जाने लगा तो भीड़ ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भीड़ से निकलकर भाग गया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में उसकी मौत हो गई.


Also Read-

Bihar: बिहार में NDA को मिल रहे ताबड़तोड़ झटके, पशुपति पारस के बाद इस दिग्गज ने छोड़ा NDA का साथ

“मुझे जीतने के लिए पोस्टर-बैनर की जरूरत नहीं”, BJP नेता ने PM मोदी पर कसा तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *