Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जमुई से एनडीए उम्मीदवार की है. जमुई से चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दे दिया है. बता दें कि फिलहाल इस सीट से पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान सांसद हैं.
चिराग पासवान ने क्या कहा
अपने जीजा अरुण भारती की उम्मीदवारी घोषित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जो आशीर्वाद लोगों ने उन्हें दिया था, वही आशीर्वाद अरुण भारती पर भी बनाए रखेंगे. वहीं, अरुण भारती ने पोस्ट कर लिखा कि हमारे नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी द्वारा मुझे जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी का सिंबल प्रदान किया गया है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पार्टी और देश का आभार व्यक्त करता हूं.’
शिकायत का मौका नहीं देंगे: चिराग
चिराग पासवान ने कहा अपने जीजा को प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि जिस ढंग से आप लोगों ने मुझपर अधिकार जताया, उतना ही अधिकार अब आपका इन पर है. मुझे पूरा यक़ीन है कि ये पूरे समर्पण भाव से जमुई लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगे. कहीं भी और कभी भी आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे.
गौरतलब है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया है. बंटवारे के तहत, बीजेपी इस बार 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं. अन्य सहयोगी दलों की बात करें तो चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है.
Also Read: Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक बिगड़ी, हालत बेहद गंभीर
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी