Rates of Vegetables

महंगाई पर जनता का मजाक उड़ाते BJP के मंत्री

Share this news :

Rates of Vegetables: देश में सिर्फ पेट्रोल-डीजल की कीमतें ही नहीं, बल्कि सब्जियां भी आम जनता को महंगाई के आंसू रुला रही हैं. लेकिन भाजपा के मंत्री बढ़ती महंगाई पर बेतुके बयान दे रहे हैं. हाल ही यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दाल के भाव पर बात करते हुए वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही इस पर राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ जनता महंगाई से परेशान है. वहीं दूसरी तरफ सरकार जमीनी हकीकत का सामना नहीं करना चाहती.

दरअसल, यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दाल कहीं भी 100 रुपये किलो से ज्यादा नहीं मिल रही है. दालें 100 रुपये किलो मिल रही हैं. इस पर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि 100 रुपये किलो दाल कहां मिल रही है तो मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनके सहयोगी राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख हंसने लगे.

हालांकि, लखनऊ में अरहर दाल 160 रुपये, उड़द दाल 145 रुपये और मसूर दाल 110 रुपये प्रति किलो बिक रही है. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि जमीनी स्तर पर टमाटर, प्याज और अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार मानने को ही तैयार नहीं है कि देश में महंगाई है.

दोगुने से तिगुने हुए सब्जियों के दाम

देशभर में टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपए तक पहुंच गई है. प्याज भी लोगों को महंगाई के आंसू रुला रहा है. इसकी कीमत भी 50 से 60 रुपए के बीच है. अन्य सब्जियों की बात करें तो आलू 40-50 रुपये, हरी मिर्च 200 रुपये, भिंडी- 50 से 60 रुपये, लहसुन 200 से 220 रुपये, बैंगन 50 से 55 रुपये, लौकी 50 से 60 रुपये, करेला 80 रुपये और अदरक 300 रुपये किलो बिक रहा है.

वहीं लोगों ने कहा, ‘महंगाई के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है, जबकि टमाटर अब अपना असली लाल रंग दिखाने लगा हैं, अन्य सब्जियां भी आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं.’ देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार जनता की आवाज बन मोदी सरकार से सवाल कर रही है. लेकिन सरकार न तो सुनने को तैयार है न ही मानने को तैयार है कि देश में महंगाई है.


Also Read-

हाथरस भगदड़ मामले की SIT रिपोर्ट पर भड़की मायावती, भोले बाबा और योगी सरकार पर बोला तीखा हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *