Hemant Soren
झारखंड विधानसभा में सोमवार को हुए चम्पाई सोरेन सरकार के फ़्लोर टेस्ट में सत्तारुढ़ गठबंधन ने जीत हासिल की है. फ़्लोर टेस्ट में सत्तारुढ़ गठबंधन के पक्ष में 47 वोट और विरोध में 29 वोट पड़े. इस फ़्लोर टेस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) भी शामिल हुए. जहां उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
मैं आंसू नहीं बहाऊंगा: हेमंत सोरेन
उन्होंने विधानसभा में कहा कि 31 जनवरी की काली रात, देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ी है. मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है. मैं आंसू नहीं बहाऊंगा. आंसू वक्त के लिए रखूंगा. हेमंत सोरेन ने चैलेंज करते हुए कहा कि अगर मुझपर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा, संन्यास ही नहीं झारखंड छोड़ दूंगा. साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है.
सुनियोजित तरीक़े से मेरी गिरफ़्तारी हुई: हेमंत सोरेन
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी गिरफ़्तारी देश के लोकतंत्र का काला दिन है. सुनियोजित तरीक़े से मेरी गिरफ़्तारी हुई. इनका (बीजेपी) बस चले तो हम (आदिवासी) अभी भी जंगल में जाकर 50 साल पुरानी ज़िंदगी जिएं. इनके बयानों से कुंठा का पता चलता है लेकिन हमने हार नहीं मानी है.
बीजेपी चाहती है कि हम जंगलों में ही रहे
उन्होंने आगे कहा कि इनको लगता है कि मुझे जेल की सलाख़ों में डालकर ये अपने मंसूबों में सफल हो जाएंगे लेकिन ये झारखंड है. जहां हर कोने में आदिवासी, दलित और पिछड़ों ने अपने हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ी है. सोरेन ने आगे कहा, ‘ये कहते हैं…इनको शर्म नहीं है कि जंगल में थे तो जंगल में ही रहना चाहिए. ये हमें अछूत समझते हैं. हम इनके बराबर में आ गए तो इनके कपड़े मैले हो गए. मुझे इसका आभास था, हमने हार नहीं मानी है. मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे.’
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपको (BJP) मेरे हवाई जहाज में चलने से दिक्कत है, मेरे 5-स्टार होटल में रुकने से दिक्कत है, इनको मेरे बीएमडब्ल्यू में चलने से दिक्कत है.
