Table of Contents
UP-Bihar Border: यूपी-बिहार बॉर्डर के पास बलिया से पुलिस वालों की बड़ी करतूत सामने आई है. यहां पर पुलिस वाले बिहार से लाल बालू, कोयला आदि लदे ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. शिकायत मिलने पर वाराणसी जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने गुरुवार की सुबह करीब चार बजे छापेमारी की. ADG टीम ने पिकेट से तीन पुलिसकर्मियों के साथ ही 17 प्राइवेट कर्मियों को हिरासत में ले लिया.
पूरी चौकी कोरंटाडीह को सस्पेंड (UP-Bihar Border)
बताया जा रहा कि 50 से अधिक मोबाइल, बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ली है. नरही थानाध्यक्ष का कमरा सील कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों के बॉक्स खंगाले जा रहे हैं. इस मामले में 2 पुलिस वालों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, तीन पुलिस कर्मी मौके से भाग गए. मामले में पूरी चौकी कोरंटाडीह को सस्पेंड कर दिया गया है.
37 हजार की नकदी के साथ कई चीजें बरामद (UP-Bihar Border)
मामला बलिया के नरही थाना क्षेत्र का है. यहां शराब, मवेशी और लाल बालू की बड़े पैमाने पर तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं. मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई. मौके से 37500 नकद, कई बाइक, रजिस्टर और मोबाइल भी बरामद किए गए. सभी लोगों को पास के एक मंदिर में रोका गया. रात भर पूछताछ चलती रही.
भाजपा राज में हो रहा है ‘पुलिस-पुलिस’ (UP-Bihar Border)
यूपी पुसिल की करतूत सामने आने के बाद समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, उप्र में हो रहा नया खेल: पहले होता था ‘चोर-पुलिस’ और भाजपा राज में हो रहा है ‘पुलिस-पुलिस’! ये है अपराध के ख़िलाफ़ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ का भंडाफोड़.”
हिरासत में लिए गए पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी
गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बालू के ट्रकों से वसूली के कारण 18 किलोमीटर लंबा जाम लगता था. ऐसी भी शिकायत थी कि पुलिस ने वसूली के लिए कमीशन पर प्राइवेट लोगों को रखा हुआ था. फिलहाल हिरासत में लिए गए पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी है. मौके से बड़ी संख्या में बाइक, रजिस्टर और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
Also Read:
‘औरतों को इतना कमतर क्यों आंकते हो….,’लल्लन सिंह के बयान पर भड़की सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे