UP Elections: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार 2 मई को उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है. इस लीस्ट में यूपी की रायबरेली और कैसरगंज सीट के उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. वहीं रायबरेली से पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है.
कैसरगंज सीट को लेकर बहुत दिनों से चर्चा थी. यहां के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. देश की महिला पहलवानों ने ही बीजेपी सांसद पर ये आरोप लगाए हैं. इन्हीं आरोपों की वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार बीजेपी बृजभूषण सिंह को टिकट नहीं देगी.
कौन है करण भूषण सिंह?
बीजेपी ने कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बजाय उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दे दिया है. बता दें कि करण भूषण सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. साथ ही सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष भी हैं.
Also Read-
महिला आयोग के कर्मियों को निकाले जाने पर LG पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, आदेश के खिलाफ जाएंगी कोर्ट