sarnath express

sarnath express

Share this news :

छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में सारनाथ एक्सप्रेस में गोलियां चली हैं. सारनाथ एक्सप्रेस में गोली लगने से RPF के एक जवान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 6 बजे गोली चली. गोली लगने से आरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है. गोली उनके सीने के चीरती हुई सफर कर रहे एक यात्री को भी लगी.

पुलिस ने बताया एक्सीडेंटल फायर

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में सवार एक यात्री मोहम्मद दानिश को भी गोली लगी है. दानिश का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस जांच में जुट गई है. रेलवे पुलिस ने बताया कि रायपुर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर प्रातः क़रीबन 6 बजे आरपीएसएफ बल सदस्य आरक्षक दिनेश चंद्र के बंदूक़ से कोच नंबर S/02 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हुआ, जिससे स्वयं दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी है. वहीं, ऊपर बर्थ में नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिश एवं साइड में उसके पिता सोए हुए थे. गोली चलने की आवाज़ से वे दोनों उठे और देखा कि मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी है.

यात्री की हालत गंभीर

जवान एवं मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण हॉस्पिटल लेजा कर एडमिट किया गया. जवान दिनेश चंद्र की राम कृष्ण केयर हास्पिटल में मृत्यु हो गई है. दानिश की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है. जवान के बंदूक से गोली कैसे चली, इसे लेकर अब पुलिस जांच कर रही है. RPF थाना प्रभारी आरके बोरझा का कहना है कि छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस के एस-3 कोच में जवान के राइफल से फायरिंग हो गई. सूचना मिलने के बाद बोगी को सील कर दिया गया है.

गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कांस्टेबल चेतन सिंह ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *