यूपी में इन सीटों पर है कांग्रेस की नजर, राहुल गांधी की "Bharat Jodo Nyay Yatra" से मिलेगा बड़ा फायदा

यूपी में इन सीटों पर है कांग्रेस की नजर, राहुल गांधी की "Bharat Jodo Nyay Yatra" से मिलेगा बड़ा फायदा

Share this news :

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहुंचने वाली है. कांग्रेस पार्टी ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं. 14 फरवरी को यात्रा यूपी में चंदौली में प्रवेश करेगी. चंदौली से शुरु होकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी, मिर्जापुर, रायबरेली, अमेठी से होते हुए राजधानी लखनऊ के रास्ते आगे बढ़ेगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह यात्रा यूपी के 20 जिलों से होते हुए आगे बढ़ेगी. इस दौरान यात्रा 25 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. बता दें कि यूपी में कुल 80 लोकसभी सीटें हैं.

पार्टी ने की रणनीति तैयार

उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के सफल होने के लिए पहले से रणनीति तैयार कर ली गई है. यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कई बैठकें कर जिलेवार और लोकसभावार कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने और लोगों को इस यात्रा में जोड़ने की रणनीति बनाई है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हर वर्ग से लोगों को जोड़ा जाएगा. राहुल गांधी के स्वागत के लिए भी हर जिले में अलग- अलग जगह पर विशेष तैयारियां की गई हैं.

यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. वे रायबरेली या अमेठी में यात्रा में शामिल होंगे. साथ ही सपा प्रमुख साझा सभा को भी संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिलेश यादव को इस यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजा था. सपा प्रमुख ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया.

Also Read-

“सुपर अपरकास्ट से हैं पीएम मोदी” , कांग्रेस ने किया खुलासा

Bharat Ratna: नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर क्या बोलीं सोनिया गांधी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *