Tejas Aircraft Crash

Tejas Aircraft Crash

Share this news :

राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट तेजस एक भीषण हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, एयरक्राफ्ट एक ट्रेनिंग के दौरान क्रैश कर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत शक्ति अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, एलसीए तेजस आज मंगलवार (12 मार्च) को एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था. इस दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि विमान में सवार पायलट ने जैसे तैसे कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. इसके लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

वायुसेना की ओर से बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी गई. वायुसेना ने कहा कि भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज जैसलमेर में ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. पायलट सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गए. दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *