BJP Meeting Viral Video

BJP Meeting Viral Video

Share this news :

Siddharthnagar Viral Video: लोकसभा चुनाव-2024 में यूपी में मिली हार पर भारतीय जनता पार्टी में समीक्षा बैठकों का दौर चल रहा है. कई क्षेत्रों में बैठकें संपन्न भी हो चुकी हैं. एक ऐसी ही बैठक भारतीय जनता पार्टी की सिद्धार्थ नगर के इटवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भी हुई, लेकिन इस बैठक अचानक जमकर लात-घूसे और चप्पल जूते चलने लगे. इसका वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी शेयर किया है.

वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि, भाजपा अपनी समीक्षा बैठक कुछ ऐसे करती है. वीडियो सिद्धार्थ नगर UP का भाजपा की समीक्षा बैठक के समापन का है. दरअसल, भाजपा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुशील तिवारी व मथुरा जिले के विधायक राजेश चौधरी समीक्षा बैठक और बीजेपी का वोट प्रतिशत क्यों घटा ये जानने आए थे.

कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी के बाद चले जूते-चप्पल


ये दोनों इस विषय में कार्यकर्ताओं से जानकारी ले ही रहे थे कि उसी दौरान कुछ लोगों की ओर से ये बात कही गई कि जिन लोगों ने इस चुनाव में साइकिल के लिए प्रचार किया वो इस बैठक में क्या करने आए हैं. बस इसी आरोप के बाद कुछ कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. बस फिर क्या था बात इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ता एक दूसरे से बहस करने बाहर निकल गए. इसी बहस को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के दो धड़े बन गए.

वहां कुछ लोगों ने जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.इसके बाद कार्यकर्ताओं में आपस में जमकर मारपीट और हाथापायी भी हुई.भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि वो बैठक के दौरान अंदर बैठा हुए थे. बाहर क्या हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बैठक में वोट प्रतिशत घटने को लेकर चर्चा की जा रही थी और उसके कारण तलाशे जा रहे थे.

‘PM मोदी और उनके मंत्रियों का हाल बुरा है, कही चप्पल फेंकी जा रही तो…’धर्मेंद्र प्रधान को काले झंडे दिखाए जाने पर बोली कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *