Maldives Black Magic

Maldives Black Magic

Share this news :

Maldives Black Magic: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू पर काला जादू करने की कोशिश की गई है. दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति पर कथित काला जादू करने का प्रयास एक कैबिनेट मंत्री ने ही किया है. जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला कैबिनेट मंत्री पर आरोप है कि वो काला जादू के जरिये मोइज्जू पर प्रभाव जमाना चाहती थी.

मोहम्मद मोइज्जू पर काला जादू करने के आरोप में जिस महिला मंत्री को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम फातिमा शमनाज अली सलीम है. फातिमा शमनाज अली मुइज्जू सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं. फातिमा के साथ दो और लोगों को राष्ट्रपति पर काला जादू करने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया गया है. फातिमा समेत गिरफ्तार तीनों लोगों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे सात दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया.

काला जादू से जुड़ी चीजें मिलीं

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने फातिमा के आवास पर छापेमारी कर कई आपत्तिजनक चीजों को जब्त किया है. जिनको लेकर पुलिस का दावा है कि इन चीजों की मदद से फातिमा काले जादू किया करती थी. मीडिया रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया है कि राष्ट्रपति पर काला जादू कर फातिमा उन्हें पूरी तरह अपने कंट्रोल में करना चाहती थी. दरअसल, वह मुइज्जू सरकार में अहम पद हासिल करना चाहती थी. इसके लिए वह काले जादू का सहारा ले रही थी.

मालदीव के लिए समस्या है काला जादू

मालूम हो कि इससे पहले भी मालदीव से काले जादू से जुड़े मामले आ चुके हैं. सरकार ने देश में लगातार बढ़ रहे काले जादू के मामलों को देखते हुए 2015 में एक चेतावनी जारी की थी. तब सरकार ने कहा था कि समाज में काले जादू का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. लोगों को इससे दूर रहना चाहिए, अन्यथा परिणाम सही नहीं होंगे.

Also Read: Video: ‘क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता?’, भड़की प्रियंका गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *