China

China

Share this news :

China और अमेरिका के बीच युद्ध होने के आसार हैं. अगर ये हुआ तो दुनिया बचने वाली नहीं है. आपने जितने सपने संजोए, सब एक ही क्षण में खत्म हो जाएंगे. चीन ने अमेरिका को धमकी देते हुए कह दिया है कि अमेरिका से हम अकेले निपटने के लिए तैयार हैं, चाहे जिस तरह का भी युद्ध हो, हम बता देंगे अमेरिका को कि आखिर हम चीज क्या हैं. देखिए, तीसरा विश्व युद्ध बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है. फिर चाहे गोले बारूद से हो या फिर ट्रेड वॉर हो. चाहे जो हो. अब विश्व युद्ध पक्का है…

China ने USA को दी धमकी, कई देश भी हैं नाखुश

देखिए जबसे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के फिर से राष्ट्रपति बने हैं. उन्होंने पूरी दुनिया को टैरिफ को लेकर धमका दिया है. जिससे कई देश सकते में आ गए हैं. जिसमें हमारा देश भारत, हमारा पड़ोसी देश चीन, खालिस्तानी आतंकियों को अपने घर में रखने वाला देश कनाडा, मैक्सिको, यूरोपियन यूनियन. और भी कई देश और संगठन अमेरिका के टैरिफ धमकी से थोड़े परेशान हो गए हैं.

दरअसल बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 2 अप्रैल से जो भी देश अमेरिकी आयात पर जितना टैरिफ लगाएगा…अमेरिका भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा. जिसके बाद दुनियाभर में टैरिफ युद्ध शुरू हो गया है. पर China ने अमेरिका को धमकी देते हुए कह दिया है कि अगर अमेरिका युद्ध ही चाहता है, तो युद्ध सही. फिर चाहे वह ट्रेड वॉर हो या किसी दूसरी तरह का युद्ध. हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि यह बयान अमेरिका में चीन के दूतावास की तरफ से जारी कियाा गया है.

कनाडा ने USA को दे दी बिजली काटने की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का अब खुलकर विरोध होने लगा है. China के अलावा अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ड ने अमेरिका पर जबर्दस्त पलटवार किया है. और अमेरिका की बत्ती गुल करने की धमकी दी है. बता दें, कनाडा के ओंटारियो प्रांत से अमेरिका के तीन राज्यों में बिजली की सप्लाई की जाती है. अमेरिका के मिनिसोटा, मिशिगन और न्यूयॉर्क के करीब 15 लाख घरों में ओंटारियो से बिजली की सप्लाई की जाती है. यानी कनाडा अमेरिका को बिजली एक्सपोर्ट करता है.

अमेरिकी टैरिफ को कनाडाई पीएम ने बेवकूफी भरा बताया

आप जान लीजिए कि China के अलावा अमेरिका ने कनाडा पर 4 मार्च से 25 फिसदी टैरिफ लागू कर दिया है. जिसके बाद कनाडा तिलमिला उठा है और वो आर्थिक मोर्चे पर वो इस लड़ाई को लेकर आर-पार के मूड में है. वहीं कनाडाई पीएम जस्टीन ट्रूडो ने अमेरिकी टैरिफ को बेवकूफी भरा बताया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा के साथ ट्रेड वॉर शुरू कर रूस को खुश कर रहे हैं.

मैक्सिको ने भी USA को दिया तगड़ा जवाब

ट्रंप ने China और Canada के अलावा मैक्सिको पर भी 4 मार्च से 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था. मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा है कि हमारे पास प्लान बी, सी, डी है. जी हां, मैक्सिको की ताकत कच्चा तेल है, जिसपर अमेरिका ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है तो अब मैक्सिको ने भी अमेरिका को छोड़ नए बाजार की तलाश में जुट गया है. और उसकी नजर अब ऐशिया, खास तौर पर भारत पर है.

ट्रंप ने चीनी सामान पर बढ़ाया टैरिफ तो चीन ने भी बढ़ा दिया

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आ रहे चीनी सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी जो 4 मार्च से लागू हो गया है. चीन पर पहले से ही 10 प्रतिशत का टैरिफ है और नए टैरिफ के बाद चीन पर अमेरिका का कुल टैरिफ बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है. अब चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर 10-15 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. और कहा है कि ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया है उससे चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग की नींव को कमजोर करते हैं. China अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करेगा. इसके अलावा अमेरिका में स्थिती चीनी दूतावास ने सीधे युद्ध को कह दिया था.

USA के टैरिफ बढ़ाने पर भारत के पीएम मोदी हो गए मौन

आपको बता दें कि अमेरिका ने जो ये टैरिफ वॉर का ऐलान किया है, उससे China को तो नुकसान होगा ही, भारत को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. क्योंकि भारत का व्यवसाय अमेरिका पर काफी डिपेंडेंट है. ऐसे में अगर अमेरिका भारत पर अधिक टैरिफ लगाता है तो परेसानियां बढ़ सकती हैं. लेकिन भारत की मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

याद होगा आपको कि ट्रंप से मिलने जब मोदी अमेरिका पहुंचे थे, तो ट्रंप ने उन्हें बगल में बैठाकर टैरिफ को लेकर भारत का खूब अपमान किया था. लेकिन मोदी जी के मुंह से एक चूं शब्द तक नहीं निकला था. जहां, चीन एक तरफ अमेरिका में बैठकर अमेरिका को धमकी दे रहा है तो वहीं भारत की मोदी सरकार एक शब्द तक नहीं बोल पा रही है.

खैर, आप जान लीजिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया को युद्ध की तरफ ले जा रहे हैं. अमेरिका खुद को दुनिया का रहनुमा समझता है. और अब उसकी ये रहनुमाई, दुनिया पर भारी पड़ने वाली है. ट्रंप सिर्फ एक व्यवसाई हैं, उनकी राजनीतिक समझदारी उनके सिर पर के बालों जैसी है, भूरी पर कमजोर. वह एक नासमझ वैश्विक नेता हैं. उनके इस पागलपन की वजह से विश्व युद्ध शुरू हो सकता है.


Also Read

एक और काला कानून ला रही मोदी सरकार, खत्म हो जाएगी आपकी प्राइवेसी

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *