CM Yogi
Table of Contents
माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का दंभ भरने वाले CM Yogi आज खुद एक अपराधी का गुणगान करते फिर रहे हैं. एक माफिया का महिमामंडन कर रहे हैं. दरअसल, सीएम योगी ने विधानसभा में एक नाविक परिवाकर की कहानी बताते हुए कहा, मैं एक नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी बता रहा हूं, जिनके पास 130 नौकाएं हैं. प्रयागराज महाकुंभ के 45 दिन में इन्होंने शुद्ध बचत 30 करोड़ रुपए की. यानी एक नाव से रोज 50 से 52 हजार रुपए इनकम थी. बता दें कि सीएम योगी जिस परिवार का जिक्र कर रहे थे उसका इसी परिवार के कई लोगों पर गंभीर आरोप लगे हुए है.
पिंटू महरा निकला कुख्यात अपराधी
अब CM Yogi जिस नाविक का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, उसका नाम पिंटू महरा है. अब पिंटू का कच्चा चिट्ठा सामने आ रहा है. पिंटू नैनी का कुख्यात अपराधी है. वह प्रयागराज में वसूली और रंगदारी वसूलता था. 21 दिन पहले उसके खिलाफ वसूली मांगने पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था. उसपर हत्या समेत संगीन मुकदमे दर्ज हैं. अभी 6 महीने पहले वह डबल मर्डर केस में जमानत पर बाहर आया है. उसके ऊपर जेल के अंदर से गवाह को धमकाने का आरोप है.
गुंडई की बदौलत करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया
पिंटू की प्रयागराज में तूती बोलती हैं. उसने अपनी गुंडई की बदौलत करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया है. और इसी पिंटू का बखान करने यूपी के मुखिया नहीं थक रहे हैं. सिर्फ पिंटू ही नहीं, इसका पूरा परिवार अपराधी किस्म का है. पिंटू के पिता भी नैनी थाने के गैंगस्टर हैं. पिंटू के दो भाई भी कुख्यात अपराधी हैं. यानि योगी आदित्यनाथ जिस नाविक का सदन में महिमा मंडन कर रहे थे वह एक एक कुख्यात अपराधी है.
उसका पूरा परिवार अपराधी है. लेकिन अब आपको भी समझ नहीं आ रहा होगा कि CM Yogi की ऐसी क्या मज़बूरी रही होगी कि वे इस माफिया का गुड़गान कर रहे हैं. तो चलिए ये भी आपको बता देते हैं. दअसल, योगी महाकुंभ की अव्यवस्था छुपाना चाहते हैं. महाकुंभ की शानदार व्यवस्था का ढिंढोरा पिटवाना चाहते हैं। भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुंह छुपाना चाहते हैं. पूरा देश जानता है कि महाकुंभ में महिलाओं के साथ कई आपत्तिजनक घटनाएं हुईं. लेकिन CM Yogi ने इसको लेकर भी झुठ बोला.
CM Yogi ने बोला झूठ
CM Yogi ने विधानसभा में कहा है कि महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन उनके साथ उत्पीड़न या अपराध की एक भी घटना नहीं हुई. बल्कि हकीकत तो ये है कि कुंभ में स्नान करने आई महिलाओं की फोटो और वीडियो की बोलियां तक लगाई है और योगी सरकार कुछ नहीं कर पाई. खैर छोड़िए जो महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की गिनती नहीं करा पाए. सिर्फ अपने व्यवस्थाओं को लेकर बड़ी बड़ी बाते करते रह गए. उनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है.
बता दें कि सौ बात की एक बात यह है कि योगी सरकार अपनी नकामियों को छिपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. साम- दाम- दंड- भेद. हर तरह का पैंतरा आजमा सकती है. महाकुंभ हुई भगदड़ में 30 से अधिक लोग मारे गए, 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कई बार कुंभ में आग लग गई. लेकिन योगी सरकार ने इन सभी घटनाओं को सिरे से नकारा दिया. योगी सरकार तो बस महाकुंभ के नाम पर अपना महिमामंडन करती गई.
Also Read:
एक और काला कानून ला रही मोदी सरकार, खत्म हो जाएगी आपकी प्राइवेसी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा