Cities With Most Millionaires

Cities With Most Millionaires: अमेरिका के न्यूयॉर्क में दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं

Share this news :

Cities With Most Millionaires: अमेरिका के न्यूयॉर्क में दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं. हेनली एंड पार्टनर्स द्वारा रिलीज की गई सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में न्यूयॉर्क टॉप पर है. लिस्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में करीब 3,49,500 करोड़पति हैं. यहां का हर 24वां शख्स करोड़पति है. हेनली एंड पार्टनर्स की सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सैन फ्रांसिस्को बे एरिया और तीसरे नंबर पर टोक्टो है. हालांकि भारत का कोई भी शहर इस लिस्ट में टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है.

न्यूयॉर्क में रहते हैं अल्ट्रा रिच लोग

हेनली एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) द्वारा रिलीज की गई सबसे अमीर शहरों की इस लिस्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में 60 अल्ट्रा रिच आदमी भी रहते हैं. यहां लगभग 3,49,500 करोड़पति हैं. यह संख्या पिछले 10 सालों में करीब 48 प्रतिशत बढ़ी है. रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क में 744 लोगों के पास 10 करोड़ डॉलर से भी अधिक की संपत्ति है. बता दें कि न्यूयॉर्क की कुल आबादी लगभग 82 लाख है.

दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे ये शहर

अमीर शहरों की लिस्ट (Cities With Most Millionaires) में दूसरे नंबर पर सैन फ्रांसिस्को बे एरिया है, जहां कुल 3,05,700 करोड़पति रहते हैं. वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे टोक्यो में 2,98,300 करोड़पति रहते हैं. टोक्यो में करोड़पतियों की संख्या पिछले 10 सालों में 5 प्रतिशत कम हुई है. लिस्ट में चौथे नंबर पर सिंगापुर रहा, जहां 2,44,800 करोड़पति हैं.

बेंगलुरु में दोगुने हुए रईस

हेनली एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) की इस लिस्ट में कुछ करोड़पति शहर ऐसे भी हैं, जिनमें करोड़पतियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इनमें भारत का बेंगलुरु शामिल है. लिस्ट के मुताबिक, बेंगलुरू में पिछले 10 सालों में अमीरों की संख्या दोगुनी हो गई है.


Also Read-

बॉयफ्रेंड की मौत के बाद गर्लफ्रेंड ने दिया उसके बच्चे को जन्म, अब मांग रही संपत्ती में हिस्सा

साइड इफेक्ट्स पर उठ रहे सवालों के बीच AstraZeneca का बड़ा फैसला, अब कंपनी मार्केट से वापस लेगी कोविड वैक्सीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *