उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ है और चार नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है. जिन नए चेहरों को शामिल किया गया है, उनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी के दारा सिंह चौहान, सुनील कुमार शर्मा और आरएलडी के अनिल कुमार का नाम है.
योगी कैबिनेट के विस्तार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिखा कि शपथ के सामने दूसरी शपथ. हम बेरोज़गार, पेपरलीक से प्रताड़ित, नौकरी के लिए भटक रहे युवा. अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोज़गार देना है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि साथ ही ये भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं को सौहार्दपूर्ण-सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में संविधान में विश्वास करेन वाले दलों को जिताने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे. हम इस नारे को हर परिवार, हर युवक-युवती तक पहुँचाने की भी शपथ लेते हैं. भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ.