Rahul Kaswan

Rahul Kaswan

Share this news :

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से 198 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. इस लिस्ट में कुछ सांसदों के टिकट को भाजपा ने काटा है. राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में भी भाजपा ने अपने 15 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. जिसमें चूरू सांसद राहुल कस्वां का टिकट बीजेपी ने काट दिया है, जिसके बाद चूरू सांसद राहुल कस्वां ने खुलकर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही जोधपुर से दो बार सांसद रहे जसवंत विश्नोई ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है.

राहुल कस्वां ने अपना टिकट काटे जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा को चौंका दिया है. भाजपा ने पहली लिस्ट में राजस्थान की कुल 25 सीटों में 15 सीटों पर टिकट बांटे हैं. इसमें पांच नए चेहरे को मौका दिया गया है.

आखिर मेरा गुनाह क्या था: BJP सांसद

अपने पोस्ट में राहुल कस्वां ने कहा है कि आखिर मेरा गुनाह क्या था…? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ? क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी? प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में मैं सबसे आगे था. और क्या चाहिए था ? जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे. कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा. शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं…’

इससे पहले राहुल कस्वां ने अपने पोस्ट में कहा था, ‘राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार. लेकर विश्वास पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे. आप संयम रखे. आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा. जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी.’

गौरतलब है कि भाजपा नेता राहुल कस्वां की दोनों पोस्ट से नाराजगी साफ दिख रही है. राजस्थान के चूरू में पिछले 33 साल से कस्वां परिवार का प्रभाव रहा है. खुद राहुल कस्वां चूरू से दूसरी बार सांसद हैं. उनके पिता राम सिंह कस्वां भी चूरू से सांसद रह चुके हैं. राहुल कंस्वा के दादा भी चुरू से सांसद रह चुके हैं. इसके बावजूद भाजपा ने इस बार सिटिंग एमपी राहुल कस्वां टिकट काट कर देवेंद्र झाझड़िया को चुनाव मैदान में उतारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *