Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में NDA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आज यानी बुधवार को पप्पू यादव ने अपनी पार्टी (जन अधिकार पार्टी) का कांग्रेस में विलय कर लिया. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ‘जन अधिकार पार्टी’ और पप्पू यादव किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पप्पू यादव एक कद्दावर नेता हैं. वे आज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वे ‘जन अधिकार पार्टी’ का भी कांग्रेस में विलय कर रहे हैं. ये विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है.
संघर्ष के लिए जानी जाती है मेरी पार्टी: पप्पू यादव
इस मौके पर बिहार के दिग्गज नेता पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी लगातार तीन चुनाव लड़ी. जन अधिकार पार्टी दो लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव लड़ी. उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी सेवा, न्याय और संघर्ष के लिए जानी जाती है.
तानाशाह के खिलाफ एक सशक्त आवाज हैं मल्लिकार्जुन खड़गे
पप्पू यादव ने कहा, “मैं पांच बार सांसद रहा और एक बार विधायक रहा. कांग्रेस परिवार और पार्टी की विचारधारा ने मुझे हमेशा प्रभावित किया. मेरी राजनीति की नींव पूरी तरह से सेक्यूलर है. हर धर्म के लोगों की विचारधारा की सुरक्षा और उसका सम्मान ही मेरा राजनीतिक इतिहास रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे साहब तानाशाह के खिलाफ एक सशक्त आवाज हैं. खड़गे साहब को जब मैं देखता हूं तो मुझे वीर कुंवर सिंह याद आते हैं. मेरा पूरा परिवार कांग्रेस विचारधारा के साथ रहा है.
पप्पू यादव के साथ उनके बेटे रहे मौजूद
बिहार के कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय कराया. पप्पू यादव के साथ उनके बेटे सार्थक यादव मौजूद रहे. इस अवसर पर मोहन प्रकाश ने कहा, साझेदारी न्याय से प्रभावित होकर पप्पू यादव ने कांग्रेस में विलय करने का निर्णय लिया. पप्पू यादव के आने से बिहार में कांग्रेस के साथ घटक दल को भी मजबूती मिलेगी.
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी